UP DElEd State Rank 2024: जारी हुई यूपी डीएलएड स्टेट मेरिट लिस्ट, ऐसे करें चेक

UP DElEd State Rank 2024 Released: यूपी डीएलएड स्टेट मेरिट लिस्ट 2024 आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जारी कर दी गई है। 1 से 2,40,000 के बीच रैंक वाले उम्मीदवारों को संस्थान की चयन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए 26 दिसंबर से 12 जनवरी तक 5,000 रुपये का शुल्क ऑनलाइन देना होगा।

यूपी डीएलएड स्टेट मेरिट लिस्ट 2024

UP DElEd State Rank 2024 Pdf Download: यूपी डीएलएड स्टेट मेरिट लिस्ट 2024 हुई जारी। इच्छुक उम्मीदवार updeled.gov.in पर जाकर इस लिस्ट को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि खबर में भी डायरेक्ट लिंक दिया गया है। बता दें, 1 से 2,40,000 के बीच रैंक वाले उम्मीदवारों को संस्थान की चयन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए ऑनलाइन शुल्क जमा करना होगा, चेक करें किस तारीख से पहले पूरी करनी होगी ये प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश के परीक्षा नियामक प्राधिकरण ने प्रशिक्षण संस्थानों के चयन, दस्तावेज सत्यापन और प्रवेश प्रक्रिया को पूरा करने के लिए टाइमलाइन भी जारी किया है। 1 से 2,40,000 के बीच रैंक वाले उम्मीदवारों को संस्थान की चयन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए 26 दिसंबर से 12 जनवरी तक 5,000 रुपये का शुल्क ऑनलाइन देना होगा।

UP DElEd State Rank 2024 Date

प्रशिक्षण संस्थानों के लिए विकल्प भरने की विंडो 30 दिसंबर से शुरू होगी और उम्मीदवारों को अपने प्रवेश की पुष्टि करने के लिए अपने चयन को ऑनलाइन पूरा और लॉक करना होगा।

End Of Feed