UP Free Education Scheme: यूपी के हर जिले में खुलेंगे मॉडल कम्पोजिट स्कूल, 12वीं तक फ्री होगी पढ़ाई
UP CM Model Composite School Scheme: उत्तर प्रदेश सरकार आगामी तीन वर्ष में प्रदेश के सभी जनपदों में मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालय का निर्माण कर रही है। यह विद्यालय प्री प्राइमरी से कक्षा 12 तक के छात्रों के लिए होंगे। योजना के अनुसार प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर एक विद्यालय का निर्माण कराया जाएगा, जहां 3000 विद्यार्थी एक साथ अध्ययन कर सकेंगे। इसमें फ्री में शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालय
UP CM Model Composite School: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्यभर में मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालय खोले जाएंगे। आगामी तीन वर्ष में प्रदेश के सभी जनपदों में मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालय का निर्माण कर रही है। यह विद्यालय प्री प्राइमरी से कक्षा 12 तक के छात्रों के लिए होंगे। योजना के अनुसार प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर एक विद्यालय का निर्माण कराया जाएगा, जहां 3000 विद्यार्थी एक साथ अध्ययन कर सकेंगे। इसमें फ्री में शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।
What is Model Composite Schools: क्या है मॉडल कंम्पोजिट स्कूल
यूपी में आने वाले दिनों में स्कूलों की नई तस्वीर देखने को मिलेगी। खास तौर से गरीब घरों के बच्चों को विश्वस्तरीय पढ़ाई सरकारी स्कूलों में मिल सकेगी। इससे उनके आत्मविश्वास में इजाफा होगा और उनकी पढ़ाई का स्तर भी कई गुना बेहतर हो सकेगा। ये संभव होगा योगी सरकार के ‘सीएम कंपोजिट मॉडल स्कूल’ से, जिसकी कवायद जल्द शुरू होने जा रही है। प्रदेश के सभी जनपदों में जल्द एक-एक मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट स्कूल खोले जाएंगे।
12वीं तक फ्री एजुकेशन
इन स्कूलों में प्री-प्राइमरी से लेकर इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई कराई जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि पांच से दस एकड़ तक जमीन पर इन स्कूलों का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए जल्द ही जनपदों में जमीन चिह्नित करने का काम शुरू कर दिया जाएगा। यहां स्मार्ट क्लास के साथ-साथ रोबोटिक्स व मशीन लर्निंग सेंटर के साथ-साथ मॉड्यूलर लैब आदि की सुविधा होगी।
मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट स्कूल में प्री नर्सरी से लेकर इंटरमीडिएट तक प्रत्येक कक्षा में तीन-तीन सेक्शन होंगे। यहां विद्यालय परिसर में प्रधानाचार्य, शिक्षक संवर्ग व कर्मचारियों के लिए आवासीय भवन भी बनाए जाएंगे। यहां कक्षा कक्ष में स्मार्ट क्लास की व्यवस्था होगी। नए खुलने वाले प्रत्येक विद्यालयों में निम्न आय वर्ग के 1500 छात्रों को मॉडर्न एजुकेशन दी जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सर्वविद्या की राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी का रहने वाला हूं। यहीं से पढ़ाई की शुरुआत हुई। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पू...और देखें
Bihar School Holiday Calendar 2025: नए साल पर बिहार में कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल, चेक करें पूरी लिस्ट
MP School Closed News: प्रोटेस्ट के चलते मध्य प्रदेश में इस जगह बंद हुए स्कूल
UP Winter Vacation 2024: यूपी में ठंड का कहर, कई जिलों में विंटर वेकेशन का आदेश जारी
Punjab School Closed Updates: पंजाब में स्कूल-कॉलेज बंद, बदल गई यूनिवर्सिटी में परीक्षा की तारीख
SSC MTS Result 2024: एमएससी एमटीएस भर्ती का रिजल्ट यहां करें चेक, 9583 पदों पर भर्तियां
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited