UP Free Education Scheme: यूपी के हर जिले में खुलेंगे मॉडल कम्पोजिट स्कूल, 12वीं तक फ्री होगी पढ़ाई

UP CM Model Composite School Scheme: उत्तर प्रदेश सरकार आगामी तीन वर्ष में प्रदेश के सभी जनपदों में मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालय का निर्माण कर रही है। यह विद्यालय प्री प्राइमरी से कक्षा 12 तक के छात्रों के लिए होंगे। योजना के अनुसार प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर एक विद्यालय का निर्माण कराया जाएगा, जहां 3000 विद्यार्थी एक साथ अध्ययन कर सकेंगे। इसमें फ्री में शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालय

UP CM Model Composite School: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्यभर में मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालय खोले जाएंगे। आगामी तीन वर्ष में प्रदेश के सभी जनपदों में मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालय का निर्माण कर रही है। यह विद्यालय प्री प्राइमरी से कक्षा 12 तक के छात्रों के लिए होंगे। योजना के अनुसार प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर एक विद्यालय का निर्माण कराया जाएगा, जहां 3000 विद्यार्थी एक साथ अध्ययन कर सकेंगे। इसमें फ्री में शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।

What is Model Composite Schools: क्या है मॉडल कंम्पोजिट स्कूल

यूपी में आने वाले दिनों में स्कूलों की नई तस्वीर देखने को मिलेगी। खास तौर से गरीब घरों के बच्चों को विश्वस्तरीय पढ़ाई सरकारी स्कूलों में मिल सकेगी। इससे उनके आत्मविश्वास में इजाफा होगा और उनकी पढ़ाई का स्तर भी कई गुना बेहतर हो सकेगा। ये संभव होगा योगी सरकार के ‘सीएम कंपोजिट मॉडल स्कूल’ से, जिसकी कवायद जल्द शुरू होने जा रही है। प्रदेश के सभी जनपदों में जल्द एक-एक मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट स्कूल खोले जाएंगे।

12वीं तक फ्री एजुकेशन

इन स्कूलों में प्री-प्राइमरी से लेकर इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई कराई जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि पांच से दस एकड़ तक जमीन पर इन स्कूलों का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए जल्द ही जनपदों में जमीन चिह्नित करने का काम शुरू कर दिया जाएगा। यहां स्मार्ट क्लास के साथ-साथ रोबोटिक्स व मशीन लर्निंग सेंटर के साथ-साथ मॉड्यूलर लैब आदि की सुविधा होगी।

End Of Feed