UP Government Job Exams: ये हैं UP में होने वाली 5 बड़ी परीक्षाएं, हजारों पदों पर आती है वैकेंसी
UP State Exam List 2024 in Hindi: उत्तर प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों में खाली पदों पर भर्ती के लिए हर साल कई बड़ी परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं। हर साल लाखों की संख्या में युवा इन परीक्षाओं के लिए आवेदन करते हैं। ऐसी ही कुछ टॉप परीक्षाओं की डिटेल्स यहां देख सकते हैं।
UP में होने वाली 5 परीक्षाएं
UP Top Upcoming government exams 2024: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी में भर्ती के लिए कई बड़ी परीक्षाएं आयोजित की जाती है। यूपी में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं को इन परीक्षाओं के बारे में जानकारी जरूर होनी चाहिए। राज्य के बिजली, राजस्व, आबकारी, उद्यान, शिक्षा और पुलिस जैसे विभागों में खाली पदों पर भर्ती के लिए परीक्षाएं आयोजित का जाती है।
हाल ही में यूपी के पुलिस विभाग में 60 हजार से ज्यादा खाली पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ था। इसमें पुलिस कांस्टेबल, सब इंस्पेक्टर और एएसआई जैसे पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ था। ऐसी ही 5 अहम परीक्षाओं के नाम नीचे देख सकते हैं। साथ ही इन परीक्षाओं के लिए आवेदन कैसे करें इसके बारे में भी बताया गया है।
UPSSSC PET परीक्षा 2024
उत्तर प्रदेश के सरकारी विभागों में ग्रुप बी और ग्रुप सी के खाली पदों पर भर्ती के लिए यूपी पीईटी परीक्षा हर साल आयोजित की जाती है। उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सेक्शन कमीशन की तरफ से हर साल यह परीक्षा आयोजित होती है। इसमें लाखों की संख्या में युवा शामिल होते हैं। इस परीक्षा में आवेदन के लिए upsssc.gov.in पर जाना होगा।
UPPRPB कांस्टेबल परीक्षा 2024
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की तरफ से कांस्टेबल, सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर जैसे खाली पदों पर भर्ती के लिए परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं। हाल ही में यूपी पुलिस कांस्टेबल के 60000 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा इसी बोर्ड की तरफ से आयोजित की गई थी।
UPPSC PCS परीक्षा 2024
उत्तर प्रदेश के प्रशासनिक सेवा में डिप्टी कलेक्टर, DSP, Excise Inspector, Block Development Officer, UP Commercial Tax Officer और Statistical Officer जैसे बड़े पदों पर भर्ती के लिए UP PCS परीक्षा आयोजित की जाती है। इस परीक्षा के लिए लाखों की संख्या में कैंडिडेट्स आवेदन करते हैं। इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए यूपी पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाना होगा।
यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा 2024
उत्तर प्रदेश के राजस्व विभाग में लेखपाल के खाली पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा हर साल आयोजित होती है। इस परीक्षा के माध्यम से 2000 से 3000 खाली पदों पर भर्तियां होती है। UPSSSC PET पास की योग्यता रखने वाले युवा ही इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
UP TET परीक्षा 2024
उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में प्राइमरी, सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी लेवल पर शिक्षकों की भर्ती के लिए यूपी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी UP TET परीक्षा आयोजित होती है। इस परीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश परीक्षा नियमक अधिकारी की तरफ से यह परीक्षा हर साल आयोजित होती है। इसमें पास होने वाले ही शिक्षक भर्ती के लिए योग्य होते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें
UPSC CDS, NDA, NA Exam 2025: जारी हुआ यूपीएससी सीडीएस, एनडीए, एनए परीक्षा का नोटिफिकेशन, ऐसे करें अप्लाई
Rajasthan REET Exam Date 2024: बिग अपडेट! जारी हुआ रीट परीक्षा का नोटिफिकेशन, इस दिन से करें रजिस्ट्रेशन
UPPSC PCS Admit Card 2024: जारी हुए यूपी पीएससी प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, uppsc.up.nic.in से करें डाउनलोड
IBPS SO Prelims Score Card: जारी हुए आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स परीक्षा के स्कोरकार्ड, ibps.in से करें चेक
BPSC 70th Prelims Exam: इन गाइडलाइन्स को पढ़े बिना न जाएं बिहार 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा देने
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited