UP Government Job Exams: ये हैं UP में होने वाली 5 बड़ी परीक्षाएं, हजारों पदों पर आती है वैकेंसी

UP State Exam List 2024 in Hindi: उत्तर प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों में खाली पदों पर भर्ती के लिए हर साल कई बड़ी परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं। हर साल लाखों की संख्या में युवा इन परीक्षाओं के लिए आवेदन करते हैं। ऐसी ही कुछ टॉप परीक्षाओं की डिटेल्स यहां देख सकते हैं।

UP में होने वाली 5 परीक्षाएं

UP Top Upcoming government exams 2024: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी में भर्ती के लिए कई बड़ी परीक्षाएं आयोजित की जाती है। यूपी में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं को इन परीक्षाओं के बारे में जानकारी जरूर होनी चाहिए। राज्य के बिजली, राजस्व, आबकारी, उद्यान, शिक्षा और पुलिस जैसे विभागों में खाली पदों पर भर्ती के लिए परीक्षाएं आयोजित का जाती है।

हाल ही में यूपी के पुलिस विभाग में 60 हजार से ज्यादा खाली पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ था। इसमें पुलिस कांस्टेबल, सब इंस्पेक्टर और एएसआई जैसे पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ था। ऐसी ही 5 अहम परीक्षाओं के नाम नीचे देख सकते हैं। साथ ही इन परीक्षाओं के लिए आवेदन कैसे करें इसके बारे में भी बताया गया है।

UPSSSC PET परीक्षा 2024

उत्तर प्रदेश के सरकारी विभागों में ग्रुप बी और ग्रुप सी के खाली पदों पर भर्ती के लिए यूपी पीईटी परीक्षा हर साल आयोजित की जाती है। उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सेक्शन कमीशन की तरफ से हर साल यह परीक्षा आयोजित होती है। इसमें लाखों की संख्या में युवा शामिल होते हैं। इस परीक्षा में आवेदन के लिए upsssc.gov.in पर जाना होगा।

End Of Feed