यूपी: लोकसभा चुनाव से पहले योगी सरकार का तोहफा, शिक्षक के 51 हजार पदों पर भर्ती जल्द

UP Government Teacher Vacancy 2022: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद जल्द ही शिक्षक के पदों पर बंपर भर्ती निकालने वाला है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से माध्यमिक व राजकीय विद्यालयों में शिक्षक के पदों की रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upbasiceduparishad.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकेंगे।

शिक्षक के 51 हजार पदों पर भर्ती

मुख्य बातें
  • शिक्षक के 51 हजार से अधिक पदों पर भर्ती निकलने वाली है।
  • लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा उम्मीदवारों का चयन।
  • नोटिफिकेशन जारी होते ही आवेदन करने के लिए एक्टिव कर दिया जाएगा लिंक।
UP Government Teacher Vacancy 2022: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तालाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर है। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद (BSA) जल्द ही शिक्षक के 51 हजार से अधिक पदों पर भर्ती निकालने वाला है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से राजकीय व माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। शिक्षा परिषद के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, हाल ही में सीएम योगी ने शासन से रिक्त पदों का ब्योरा (UP Government Teacher Vacancy) लिया है। विभागीय सूत्रों के अनुसार फिलहाल बेसिक शिक्षा विभाग में 51 हजार पद रिक्त हैं। इसके अलावा राजकीय विद्यालयों में शिक्षक के 7 हजार 471 पद खाली हैं। वहीं प्रवक्ता के 2215 और सहायक अध्यापक के 5 हजार 256 पद रिक्त हैं। उम्मीद की जा रही है कि, लोकसभा चुनाव से पहले इन पदों पर चयन प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। हालांकि इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
सीएम योगी ने साल 2017 में शिक्षकों के खाली पदों पर भर्ती के आदेश दिए थे। वहीं पिछले 5 साल के कार्यकाल में योगी सरकार ने शिक्षक के करीब 1 लाख 20 हजार रिक्तियों पर भर्ती की थी। जिसमें माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के 44 हजार पद शामिल हैं। जबकि पिछली सरकारों ने साल 2003 से 2017 के बीच केवल 33 हजार शिक्षकों की भर्ती की थी। बता दें शिक्षक के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा क्वालीफाई करना होगा। हालांकि अभी इससे संबंधित कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। अधिसूचना जारी होते ही आपको यहां सबसे पहले सूचित कर दिया जाएगा।
संबंधित खबरें
End Of Feed