बोर्ड एग्जाम टॉपर्स को नकद पुरस्कार की घोषणा, मिलेंगे इतने रुपये

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में कक्षा 10 और कक्षा 12 के टॉपर्स को नकद पुरस्कार देने का फैसला किया है। इसके लिए उन्होंने 4.73 करोड़ रुपये अलग किए हैं। यदि आप भी बोर्ड परीक्षा देने जा रहे हैं तो जानें कितनी वितरित की जाएगी राशि

UP Government ने बोर्ड परीक्षा 2023 से जुड़ा बड़ा फैसला लिया है, इसके तहत बोर्ड परीक्षाओं में जो विद्यार्थी टॉप करेंगे उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। बता दें, यूपी सरकार नकद रूप से विद्यार्थियों को पुरस्कार देगी, ताकि वे आगे की पढ़ाई या कौशल विकसित करने के लिए उसका इस्तेमाल कर सकें। बता दें, पुरस्कार के भागीदार हाई स्कूल या इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले सीबीएसई, सीआईएससीई, यूपी बोर्ड या संस्कृत शिक्षा बोर्ड के हो सकते हैं।

ईनाम की राशि

सीबीएसई बोर्ड की बात करें, तो कुल 148 छात्रों को राज्य स्तर पर शीर्ष स्थान हासिल करने के लिए सम्मानित किया जाएगा, चूंकि यूपी बोर्ड में छात्रों की संख्या ज्यादा रहती है ऐसे में यूपी बोर्ड के 1549 टॉपरों में से प्रत्येक को 2100 रुपये ईनाम के रूप में दिए जाएंगे।

जिलेवार तय हुआ है बजट

निदेशक माध्यमिक शिक्षा महेंद्र देव ने नकद पुरस्कारों के लिए जिलेवार 4.73 करोड़ रुपये का बजट जारी किया है। हालांकि अभी यह साफ नहीं किया गया है कि इस ईनाम को कब और कैसे दिया जाएगा। इस पर जल्द ही सूचना आ जाएगी, जिसके बाद यहां टाइम्स नाउ डिजिटल पर अपडेट कर दिया जाएगा। अगर केवल उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ की बात करें, तो यहां मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, टॉप के छात्रों को एक-एक लाख रुपये दिए जाएंगे।

End Of Feed