यूपी सरकार की नई पहल, इस योजना के तहत मेधावी विद्यार्थियों को किया जाएगा सम्मानित
Nipun Samman Yojana: यूपी सरकार ने राज्य में कक्षा 1 से 3 के छात्रों के बीच हिंदी और गणित विषय के प्रति रूचि विकसित करने के लिए निपुण सम्मान योजना की शुरूआत की है।
Nipun Samman Yojana
Nipun Samman Yojana: उत्तर प्रदेश के राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा 1 से 3 तक के विद्यार्थियों को हर महीने उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया जाएगा। राज्य सरकार की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार चयनित छात्रों को उनके माता-पिता और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में एक समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
इस समारोह को 'निपुण सम्मान' के नाम से जाना जाएगा। यह शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने का एक प्रयास है। यदि कक्षा 1 से 3 के छात्र अपनी कक्षा में हिंदी और गणित के कुशल लक्ष्यों को पूरा करते हैं तो वह छात्र पुरस्कार के लिए पात्र होंगे। बच्चों की कौशल दक्षता का आकलन निपुण लक्ष्य एप के जरिए किया जाएगा।
इसके जरिए बच्चों की बीच हिंदी और गणित विषयों के प्रति रूचि बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही छात्रों के बीच भी प्रतिस्पर्धा का माहौल विकसित होगा। इसके लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य की ओर से चालू सत्र के लिए रोस्टर तैयार किया जाएगा और डिएलएड प्रशिक्षु को स्कूल आवंटित किए जाएंगे।
प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा के प्रशिक्षु प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के नेतृत्व में यह मूल्यांकन प्रदान करते हैं। शिक्षक और डिएलएड प्रशिक्षु यह सुनिश्चित करेंगे की मूल्यांकन के दौरान बच्चों को उत्तर निर्धारित करने में मदद न की जाए। उत्तर दर्ज करने के बाद परिणाम अपने आप ऐप पर दिखाई देने लगेगा।
समारोह में माता-पिता और अन्य गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया जाएगा और योग्य छात्र को एक बैज प्रदान किया जाएगा। यह स्कूल और समुदाय के बीच जुड़ाव को भी बेहतर बनाएगा। सभी बच्चों और उनके माता-पिता को अपने बच्चों को कुशल छात्र बनने में मदद करने और स्कूल को सक्षम स्कूल बनाने के लिए प्रोत्साहित करने के महत्व को प्रकाशित और प्रेरित किया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
RRB JE Admit Card 2024: जारी हुए जूनियर इंजीनियर परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र, rrbapply.gov.in से करें डाउनलोउ, जानें कब है परीक्षा
NEET PG Counselling 2024 Round 2: जारी हुए एनईईटी पीजी काउंसलिंग राउंड 2 के परिणाम, mcc.nic.in से करें चेक
DU SOL 2024 Admit Card: दिल्ली यूनिवर्सिटी एसओएल परीक्षा के लिए जारी हुए एडमिट कार्ड, sol.du.ac.in से करें चेक
SSC JHT Answer Key 2024: जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर की आंसर की जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक
IEC 2024: शिक्षा जगत में होने वाले हैं ये बड़े बदलाव, जानें आईईसी के मंच पर क्या बोले शिक्षा मंत्री धर्मेंद प्रधान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited