यूपी सरकार की नई पहल, इस योजना के तहत मेधावी विद्यार्थियों को किया जाएगा सम्मानित

Nipun Samman Yojana: यूपी सरकार ने राज्य में कक्षा 1 से 3 के छात्रों के बीच हिंदी और गणित विषय के प्रति रूचि विकसित करने के लिए निपुण सम्मान योजना की शुरूआत की है।

Nipun Samman Yojana

Nipun Samman Yojana: उत्तर प्रदेश के राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा 1 से 3 तक के विद्यार्थियों को हर महीने उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया जाएगा। राज्य सरकार की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार चयनित छात्रों को उनके माता-पिता और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में एक समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

इस समारोह को 'निपुण सम्मान' के नाम से जाना जाएगा। यह शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने का एक प्रयास है। यदि कक्षा 1 से 3 के छात्र अपनी कक्षा में हिंदी और गणित के कुशल लक्ष्यों को पूरा करते हैं तो वह छात्र पुरस्कार के लिए पात्र होंगे। बच्चों की कौशल दक्षता का आकलन निपुण लक्ष्य एप के जरिए किया जाएगा।

इसके जरिए बच्चों की बीच हिंदी और गणित विषयों के प्रति रूचि बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही छात्रों के बीच भी प्रतिस्पर्धा का माहौल विकसित होगा। इसके लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य की ओर से चालू सत्र के लिए रोस्टर तैयार किया जाएगा और डिएलएड प्रशिक्षु को स्कूल आवंटित किए जाएंगे।

End Of Feed