UP, Hapur School Closed: कांवर यात्रा के चलते हफ्ते भर के लिए बंद हुए उत्तर प्रदेश हापुड़ के स्कूल, जानें अब कब खुलेंगे

Hapur School Closed News Today: यूपी हापुड़ के स्कूल आज यानी 26 जुलाई 2024 से अगले एक हफ्ते तक के लिए बंद कर दिए गए हैं। उत्तर प्रदेश के हापुड़ प्रशासन ने 25 जुलाई को कांवड़ यात्रा के मद्देनजर सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की।

UP Hapur School Closed

यूपी हापुड़ स्कूल बंद

Hapur School Closed News Today, UP School Closed News Today: सावन का महीना है, ऐसे में हजारो श्रद्धालु कांवर यात्रा के लिए निकलते हैं। अभी एक सावन का एक सोमवार निकला है, लेकिन इसे देखकर कहा जा सकता है कि इस बार कांवर यात्रा के लिए निकलने वालों की संख्या हर बार से ज्याद हो सकती है। इसी को देखते हुए हापुड़ प्रशासन ने 25 जुलाई को निर्णय लिया, जिसके अनुसार यूपी हापुड़ के स्कूल आज यानी 26 जुलाई 2024 से अगले एक हफ्ते तक के लिए बंद (UP School Closed News Today due to Kanwar Yatra) कर दिए गए हैं।

कांवड़ यात्रा क्या है? Kanwar Yatra Kya hai

कांवड़ यात्रा की शुरुआत 22 जुलाई यानी सावन के पहले सोमवार से हो गई है। देशभर में भक्त भगवान शिव को समर्पित मंदिरों में पूजा-अर्चना करने के लिए जाते हैं। इस दौरान वे लंबी लंबी दूरी पैदल तय करते हैं, और कंधे पर होता है भारी वजन।

सबसे पहले श्रद्धालु गंगा तट पर जाते हैं। वहां स्नान डुबकी लगाते हैं, इसके बाद कलश में गंगा जल भरते हैं और कांवड़ पर उसे बांध कर अपने कंधे पर लटका कर अपने क्षेत्र के शिवालय जाते हैं, जहां गंगा जल को अर्पित करते हैं।

कांवड़ बांस या लकड़ी से बना डंडा होता है जिसे रंग बिरंगे झंडे, धागे, चमकीले फूलों से सजाया जाता है और उसके दोनों सिरों पर गंगाजल से भरा कलश लटकाया जाता है। आपने देखा होगा भगवाधारी कपड़े पहनकर कंधे पर कांवड़ लिए पैदल जाते हुए उन युवको को।

बंद रहेंगे सभी सरकारी और पब्लिक स्कूल, Hapur School News Today

जिला मजिस्ट्रेट प्रेरणा शर्मा ने एएनआई से कहा, "अभी तक केवल भारी वाहनों के लिए डायवर्जन का आदेश दिया गया था। 26 जुलाई से हल्के वाहनों को भी डायवर्ट किया जाएगा। 26 जुलाई से 2 अगस्त तक सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। ऐसा यह सुनिश्चित करने के लिए किया गया है कि यात्रा के दौरान किसी को कोई परेशानी न हो। इस अवधि के दौरान सभी सरकारी और पब्लिक स्कूल बंद रहेंगे।"

कांवड़ यात्रा के दौरान, भक्त आशीर्वाद लेने और पूजा-अर्चना करने के लिए उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर, वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर, मेरठ के काली पलटन मंदिर और गोरखपुर के झारखंडी महादेव मंदिर सहित कई मंदिरों में जाते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited