UP, Hapur School Closed: कांवर यात्रा के चलते हफ्ते भर के लिए बंद हुए उत्तर प्रदेश हापुड़ के स्कूल, जानें अब कब खुलेंगे

Hapur School Closed News Today: यूपी हापुड़ के स्कूल आज यानी 26 जुलाई 2024 से अगले एक हफ्ते तक के लिए बंद कर दिए गए हैं। उत्तर प्रदेश के हापुड़ प्रशासन ने 25 जुलाई को कांवड़ यात्रा के मद्देनजर सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की।

यूपी हापुड़ स्कूल बंद

Hapur School Closed News Today, UP School Closed News Today: सावन का महीना है, ऐसे में हजारो श्रद्धालु कांवर यात्रा के लिए निकलते हैं। अभी एक सावन का एक सोमवार निकला है, लेकिन इसे देखकर कहा जा सकता है कि इस बार कांवर यात्रा के लिए निकलने वालों की संख्या हर बार से ज्याद हो सकती है। इसी को देखते हुए हापुड़ प्रशासन ने 25 जुलाई को निर्णय लिया, जिसके अनुसार यूपी हापुड़ के स्कूल आज यानी 26 जुलाई 2024 से अगले एक हफ्ते तक के लिए बंद (UP School Closed News Today due to Kanwar Yatra) कर दिए गए हैं।

कांवड़ यात्रा क्या है? Kanwar Yatra Kya hai

कांवड़ यात्रा की शुरुआत 22 जुलाई यानी सावन के पहले सोमवार से हो गई है। देशभर में भक्त भगवान शिव को समर्पित मंदिरों में पूजा-अर्चना करने के लिए जाते हैं। इस दौरान वे लंबी लंबी दूरी पैदल तय करते हैं, और कंधे पर होता है भारी वजन।

सबसे पहले श्रद्धालु गंगा तट पर जाते हैं। वहां स्नान डुबकी लगाते हैं, इसके बाद कलश में गंगा जल भरते हैं और कांवड़ पर उसे बांध कर अपने कंधे पर लटका कर अपने क्षेत्र के शिवालय जाते हैं, जहां गंगा जल को अर्पित करते हैं।

End Of Feed