यूपी में सिविल सेवा निशुल्क कोचिंग के लिए आवेदन शुरू, संस्कृत चुनने वालों को मिलेगा सीधा प्रवेश

UP Free IAS PCS Coaching Scheme: योगी सरकार ने संस्कृत भाषा को बढ़ावा देने के लिए बड़ी पहल की है। साथ ही सिविल सेवा निशुल्क कोचिंग के आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यहां आवेदन की आखिरी तारीख 31 अगस्त 2023 है। इसके लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा व इंटरव्यू के दौर से गुजरना होगा। यहां आप विस्तार से जान सकते हैं।

UP Free IAS PCS Coaching Scheme: यूपी फ्री आईएएस पीसीएस की कोचिंग के लिए करें रजिस्ट्रेशन

UP Free IAS PCS Coaching Scheme: योगी सरकार ने लगातार दूसरी बार प्रदेश की बागडोर संभालने के बाद, शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार के लिए एक के बाद एक फैसले लेना शुरू कर (UPSC Free IAS Coaching Scheme) दिया है। इसके लिए विभाग की ओर से अभ्यर्थियों से 1 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन पत्र मांगे (UP PCS Free Coaching) गये हैं। यह प्रक्रिया 31 अगस्त तक चलेगी। इसके बाद पांचवे सत्र के लिए सितंबर के अंत तक प्रवेश परीक्षा और साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। वहीं अक्टूबर में पांचवें सत्र की शुरुआत कर दी जाएगी। मालूम हो कि योगी सरकार की संस्कृत को बढ़ावा देने की पहल का ही नतीजा है कि लोगों का संस्कृत की ओर रुझान बढ़ने लगा है। लोग संस्कृत पढ़ने और सीखने के साथ-साथ इसमें रोजगार के प्रति भी रुचि लेने लगे हैं। खासतौर पर सिविल सेवा के लिए संस्कृत की मांग बढ़ने लगी है।

योगी सरकार द्वारा संचालित सिविल सेवा निशुल्क कोचिंग एवं मार्गदर्शन योजना का लाभ उठाकर पिछले चार वर्षों में राज्य सिविल सेवा परीक्षा में 13 अभ्यर्थी उच्च स्थान प्राप्त करते हुए डिप्टी कलेक्टर से लेकर डिप्टी एसपी पद पर चयनित हुए हैं। इसके अलावा सबआर्डिनेट सर्विसेज में कुल 19 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं। वहीं लाखों की संख्या में युवा ऑनलाइन के जरिए संस्कृत भाषा सीख रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी की इस पहल का प्रदेश के युवा ही नहीं बल्कि देश के अन्य राज्य के युवा भी लाभ उठा रहे हैं।

UP Free IAS Coaching Scheme: पांचवे सत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरूउत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान के निदेशक विनय श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप संस्कृत भाषा को बढ़ावा देने, संस्कृत साहित्य को रोजगारपरक बनाने एवं प्रशासन में सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पिछले चार वर्षों से विभाग की ओर से फ्लैगशिप कार्यक्रम सिविल सेवा निशुल्क एवं प्रशिक्षण मार्गदर्शन का आयोजन किया जा रहा है। इसके पांचवें सत्र की तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं। इसके लिए विभाग की ओर से अभ्यर्थियों से 1 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन पत्र मांगे गये हैं। यह प्रक्रिया 31 अगस्त तक चलेगी। इसके बाद पांचवे सत्र के लिए सितंबर के अंत तक प्रवेश परीक्षा और साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा।

End Of Feed