UP Lekhpal Result 2022: जल्द जारी होंगे यूपी लेखपाल के परिणाम, सीएम योगी का बोर्ड को सख्त निर्देश

UP Lekhpal Result 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड जल्द ही यूपी लेखपाल मेन्स परीक्षा का रिजल्ट जारी कर सकता है। इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से लेखपाल के कुल 8000 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी। रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा।

यूपी लेखपाल मेन्स रिजल्ट 2022

मुख्य बातें
  • 31 अगस्त 2022 को आयोजित की गई थी यूपी लेखपाल मेन्स की परीक्षा।
  • इस सप्ताह के अंत तक जारी किया जा सकता है रिजल्ट।
  • नीचे दिए इस लिंक पर कर सकेंगे चेक।

UP Lekhpal Result 2022 Kab Aayega: यूपी लेखपाल की मेन्स परीक्षा के रिजल्ट को लेकर बड़ी खबर आ रही है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड किसी भी वक्त यूपी लेखपाल का परिणाम जारी कर सकता है। बोर्ड के एक करीबी सूत्र ने बताया कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लेखपाल मेन्स परीक्षा के रिजल्ट में देरी को लेकर यूपीएसएसएससी के अधिकारियों को (UP Lekhpal Result Update) फटकार लगाई है। बता दें मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा लेखपाल मेन्स परीक्षा से लेकर रिजल्ट तक लगातार जायजा लिया जाता रहा है ताकि परीक्षा परिणाम में किसी प्रकार की कोई धांधलेबाजी ना हो पाए।

हाल ही में एसटीएफ ने लेखपाल मेन्स परीक्षा में सेंध लगाने वाले सॉल्वर गिरोह का भी भंडोफोड़ किया था। पुलिस ने सरगना समेत पांच को गिरफ्तार किया है।

इस बार लेखपाल मेन्स की परीक्षा 31 अगस्त को आयोजित की गई थी। परीक्षा लखनऊ, कानपुर, अयोध्या, गोरखपुर, वाराणसी, झांसी, आगरा, मेरठ, मुरादाबाद, बरेली, प्रयागराज व वाराणसी समेत कुल 12 जिलों में निर्धारित थी।

End Of Feed