Education News Today: मदरसा शिक्षा होगी बेहतर, जानें योगी सरकार का क्या है लक्ष्य

Education News Today: उत्तर प्रदेश के मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों को भविष्य में बेहतर शिक्षा मुहैया कराने की दिशा में योगी सरकार काम कर रही है। सरकार की निगरानी में मदरसा शिक्षा बोर्ड भी इस दिशा में तेजी से काम कर रहा है।

यूपी मदरसा (image - tnn)

Education News Today: मदरसा शिक्षा को और बेहतर किए जाने की योजना है। अगर आप भी मदरसा बोर्ड के छात्र हैं तो जानें योगी सरकार क्या कर रही है प्लान? मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि, ‘मदरसा शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए हमारी योगी सरकार बेहतरीन काम कर रही है’। मदरसा शिक्षा की बेहतरी के लिए लगातार सरकार सकारात्मक तरीके से आगे बढ़ रही है।

गुणवत्ता युक्त शिक्षा कराई जाएगी मुहैया

उन्होंने कहा कि, उत्तर प्रदेश में 513 मदरसों ने मान्यता खत्म करने के लिए आवेदन किया है। जिसे स्वीकार भी कर लिया गया है। मदरसों में गुणवत्ता युक्त शिक्षा मुहैया कराने के लिए योगी सरकार तेजी से कार्य कर रही है। जिससे मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों को अच्छी शिक्षा मुहैया कराई जा सके। यह योगी सरकार का लक्ष्य है। निश्चित तौर पर ईमानदारी से हम अपने लक्ष्य को लेकर काम कर रहे हैं। मदरसा शिक्षा की बेहतरी के लिए जो भी जरूरी कदम उठाने होंगे, वह उठाए जाएंगे।

End Of Feed