UP NEET PG 2022: न करें यह​ गलती, वरना प्रवेश प्रक्रिया हो जाएगी कैंसिल

क्या आप भी नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पीजी में प्रवेश के लिए इच्छुक हैं, यदि हां तो हो जाएं सावधान क्योंकि एक गलती की वजह से पूरी प्रवेश प्रक्रिया को निरस्त किया जा सकता है।

नीट पीजी एडमिशन 2022

यदि आप उत्तर प्रदेश से हैं और नीट पीजी प्रवेश प्रक्रिया में भाग ले रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है। एमडी, एमएस और डिप्लोमा सीटों पर प्रवेश पाने वाले अभ्यर्थियों लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इस बार नीट पीजी प्रवेश को लेकर एक नया नियम निकाला गया है, जिसके तहत राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर और और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को एक खास सर्टिफिकेट लगाना अनिवार्य होगा।

नए अपडेट के अनुसार, यूपी के ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को इस साल का जाति प्रमाणपत्र देना होगा। ध्यान रहे, 2022 का जाति प्रमाणपत्र न होने की दशा में मेडिकल पीजी में उनका प्रवेश निरस्त किया जा सकता है। एक रिपोर्ट के अनुसार जाति प्रमाण पत्र इस साल एक अप्रेल या उसके बाद का होना चाहिए।

जाति प्रमाणपत्र न देने की स्थिति में लेना होगा यह कदम

End Of Feed