UP NEET UG Counselling 2024 Date: जारी हो गया यूपी नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 2 का पूरा शिड्यूल, जानें कितना देना होगा शुल्क
UP NEET UG Counselling 2024 schedule Released: यूपी नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 2 का पूरा शिड्यूल जारी कर दिया गया है। उम्मीदवारआधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in के अलावा यहां खबर से भी राउंड 2 का पूरा कार्यक्रम चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।
यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2024 शेड्यूल जारी (image - canva)
UP NEET UG Counselling 2024 schedule Released: यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2024 का शेड्यूल राउंड 2 के लिए जारी कर दिया गया है। चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण निदेशालय (DMET), उत्तर प्रदेश ने आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर यूपी नीट यूजी राउंड 2 काउंसलिंग तिथियों (UP NEET UG Counselling 2024) 2024 की घोषणा कर दी है। पंजीकरण प्रक्रिया (UP NEET UG Counselling 2024 Registration) 9 सितंबर से शुरू होगी। नीचे यूपी नीट यूजी राउंड 2 काउंसलिंग तिथियां 2024 और अन्य विवरण देखें।
UP NEET UG Counselling 2024 Fee, कितनी देना होगा शुल्क
काउंसलिंग मानदंडों के अनुसार, दूसरे राउंड में भाग लेने वाले छात्रों को सरकारी राज्य कोटे की सीटों के लिए 30,000 रुपये और निजी मेडिकल कॉलेज की सीटों के लिए 2,00,000 रुपये की सुरक्षा जमा राशि के साथ 2,000 रुपये का पंजीकरण शुल्क जमा करना होगा।
UP NEET UG round 2 Counselling Dates 2024
पंजीकरण प्रक्रिया 9 से 13 सितंबर, 2024 के बीच आयोजित की जाएगी। नीचे पूरा यूपी नीट काउंसलिंग शेड्यूल देखें।
- रजिस्ट्रेशन व डॉक्यूमेंट अपलोड करने की तिथि 09-09-2024 से 13-09-2024
- पंजीकरण शुल्क और सुरक्षा राशि जमा करने की तिथि 09-09-2024 से 13-09-2024
- मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथि 14-09-2024
- च्वॉइस फिलिंग की तारीख 14-09-2024 से 18-09-2024
- आवंटन परिणाम घोषणा की तिथि 19-09-2024
- आवंटन पत्र एवं प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि 20-09-2024 से 25-09-2024
जिन उम्मीदवारों ने काउंसलिंग के पहले राउंड में पंजीकरण कराया था और पंजीकरण शुल्क जमा किया था, उन्हें दूसरे राउंड में शुल्क का भुगतान करने या फिर से पंजीकरण करने की आवश्यकता नहीं है। वे दूसरे राउंड के प्रवेश के लिए काउंसलिंग डैशबोर्ड पर लॉग इन कर सकते हैं।
UPDME उत्तर प्रदेश में 85% राज्य कोटे की MBBS और BDS सीटों पर प्रवेश के लिए UP NEET UG काउंसलिंग 2024 आयोजित कर रहा है। राउंड 1 के लिए प्रवेश पूरा हो चुका है और अब यूपी के मेडिकल कॉलेजों में बची हुई मेडिकल सीटों के लिए राउंड 2 आयोजित किया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
नीलाक्ष सिंह author
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited