UP NEET UG Counselling 2024 Date: जारी हो गया यूपी नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 2 का पूरा शिड्यूल, जानें कितना देना होगा शुल्क

UP NEET UG Counselling 2024 schedule Released: यूपी नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 2 का पूरा शिड्यूल जारी कर दिया गया है। उम्मीदवारआधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in के अलावा यहां खबर से भी राउंड 2 का पूरा कार्यक्रम चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।

यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2024 शेड्यूल जारी (image - canva)

UP NEET UG Counselling 2024 schedule Released: यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2024 का शेड्यूल राउंड 2 के लिए जारी कर दिया गया है। चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण निदेशालय (DMET), उत्तर प्रदेश ने आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर यूपी नीट यूजी राउंड 2 काउंसलिंग तिथियों (UP NEET UG Counselling 2024) 2024 की घोषणा कर दी है। पंजीकरण प्रक्रिया (UP NEET UG Counselling 2024 Registration) 9 सितंबर से शुरू होगी। नीचे यूपी नीट यूजी राउंड 2 काउंसलिंग तिथियां 2024 और अन्य विवरण देखें।

UP NEET UG Counselling 2024 Fee, कितनी देना होगा शुल्क

काउंसलिंग मानदंडों के अनुसार, दूसरे राउंड में भाग लेने वाले छात्रों को सरकारी राज्य कोटे की सीटों के लिए 30,000 रुपये और निजी मेडिकल कॉलेज की सीटों के लिए 2,00,000 रुपये की सुरक्षा जमा राशि के साथ 2,000 रुपये का पंजीकरण शुल्क जमा करना होगा।

UP NEET UG round 2 Counselling Dates 2024

पंजीकरण प्रक्रिया 9 से 13 सितंबर, 2024 के बीच आयोजित की जाएगी। नीचे पूरा यूपी नीट काउंसलिंग शेड्यूल देखें।

End Of Feed