UP NMMS 2023: नौवीं से 12वीं तक स्टूडेंट्स को मिलेंगे 12000 रुपये, जानें कैसे करना है स्कॉलरशिप के लिए आवेदन

UP NMMS Scholarship 2023 application date extended: यूपी सरकार नेशनल मीन्स-कम-मेरिट स्कॉलरशिप (UP NMMS) के तहत नौवीं से 12वीं तक छात्रों को हर साल 12000 रुपये स्कॉलरशिप दे रही है। जानें कैसे और कब तक इस स्कॉलरशिप स्कीम के लिए आवेदन किये जा सकते हैं।

UP NMMS Scholarship 2023 application date

UP NMMS Scholarship 2023 application date extended: यूपी सरकार नेशनल मीन्स-कम-मेरिट स्कॉलरशिप (UP NMMS) के तहत नौवीं से 12वीं तक छात्रों को हर साल 12000 रुपये स्कॉलरशिप दे रही है। इस स्कॉलरशिप के लिए वे छात्र अप्लाई कर सकते हैं जो साल 2022-23 में कक्षा सात कम से कम 55 फीसदी मार्क्स से किए हैं। एससी और एसटी वर्ग के छात्रों को 5 फीसदी की छूट मिलेगी। आवेदन केवल सरकारी स्कूल का छात्र होना चाहिए। जो छात्र जवाहर नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, सैनिक स्कूल, सरकारी आवासीय विद्यालय और प्राइवेट स्कूलों में पढ़ रहे हैं वे स्कॉलरशिप पाने के पात्र नहीं हैं। जानें कैसे और कब तक इस स्कॉलरशिप स्कीम के लिए आवेदन किये जा सकते हैं।

ऑफिशियल वेबसाइट entdata.co.in पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार जिन छात्रों की पारिवारिक आय 350000 से अधिक नहीं है। वे ही मीन्स-कम-मेरिट स्कॉलरशिप की परीक्षा दे सकेंगे और उन्हें ही स्कॉलरशिप मिलेगी। नोटिफिकेशन के अनुसार यूपी मीन्स-मेरिट कम-मेरिट स्कॉलरशिप के तहत नौवीं से 12वीं तक छात्रों को हर साल 12000 रुपये स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी।

End of Article
कुलदीप राघव author

कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बु...और देखें

Follow Us:
End Of Feed