UP NMMS Scholarship 2025: यूपी में 8वीं के छात्रों के लिए स्कॉलरशिप, 4 साल तक मिलेंगे 12000 रुपये, यहां तुरंत करें अप्लाई
UP NMMS Scholarship 2025 Application: उत्तर प्रदेश सरकारी की तरफ से स्कूली छात्रों के लिए स्कॉलरशिप की घोषणा की गई है। उत्तर प्रदेश में नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम (UP NMMS Scholarship) की शुरुआत की गई है। इस स्कीम के माध्यम से स्कूली छात्रों को 4 साल तक स्कॉलरशिप दी जाएगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट entdata.co.in पर जाना होगा।
यूपी में 8वीं के छात्रों के लिए स्कॉलरशिप
UP NMMS Scholarship 2025 Application: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम (UP NMMS Scholarship) की घोषणा की गई है। स्कूली छात्रों के लिए यह शानदार स्कॉलरशिप स्कीम है। इस स्कीम के माध्यम से स्कूली छात्रों को 4 साल तक स्कॉलरशिप दी जाएगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट entdata.co.in पर एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा।
यूपी में नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 अगस्त 2024 से जारी है। इसमें आवेदन करने के लिए छात्रों को 5 सितंबर 2024 तक का समय दिया गया है। इस स्कॉलरशिप में आवेदन करने वाले छात्रों को परीक्षा के माध्यम से सेलेक्ट किया जाता है। इस स्कॉलरशिप में आवेदन करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।
UP NMMS Scholarship के लिए करें आवेदन
- एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट entdata.co.in पर जाना है।
- वेबसाइट पर जाते ही NMMS Scholarship बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपको नए पेज पर REGISTRATION पर क्लिक करें।
- इसके बाद DOWLOAD School Certificate पर क्लिक करके सर्टिफिकेट डाउनलोड करना है।
- आपको सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करना है।
- आरक्षण संबंधित प्रमाण पत्र अपलोड करना है।
- अंत में आपको पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लेना है।
UP NMMS Scholarship Scheme 2025 Notification
कौन कर सकता है अप्लाई?
UP NMMS स्कॉलरशिप में आवेदन करने के लिए छात्र ने शैक्षिक सत्र 2023-24 में 7वीं कक्षा की परीक्षा न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ पास की हो। वहीं, अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 5 प्रतिशत अंकों की छूट दी गई है। छात्र-छात्राओं को इस समय (सत्र 2024-25) राजकीय/ अशासकीय सहायता प्राप्त/ स्थानीय निकाय के विद्यालय में कक्षा 8 में अध्ययनरत होना चाहिए।
जवाहर नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, सैनिक स्कूल, राजकीय आवासीय एवं प्राइवेट विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में भाग लेने के लिए पात्र नहीं हैं। आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स के पिता की वार्षिक आय 3 लाख 50 हजार से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसमें छात्रों का चयन लिखित दो चरणों की लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा।
कितनी मिलेगी स्कॉलरशिप?
नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम (UP NMMS Scholarship) के लिए 8वीं के छात्र आवेदन कर सकते हैं। इसमें हर महीने 1000 रुपये यानी साल के 12000 रुपये मिलेंगे। यह स्कॉलरशिप छात्रों को कक्षा 9वीं से 12वीं तक मिलेगी। इसमें आवेदन करते समय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में स्टूडेंट अकाउंट खोलना होगा, जिसमें स्कॉलरशिप की राशि आएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
सर्वविद्या की राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी का रहने वाला हूं। यहीं से पढ़ाई की शुरुआत हुई। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पू...और देखें
Education News: एनटीए ने नीट यूजी 2025 पंजीकरण प्रक्रिया के लिए APAAR आईडी एकीकरण की घोषणा की, जानें क्या है ये
Bihar School Winter Vacation: बिहार में कड़ाके की ठंड, कई जिलों में बढ़ाई गईं सर्दी की छुट्टियां
Indian Army Day 2025: 15 जनवरी को ही क्यों मनाया जाता है थल सेना दिवस, क्या है इसका इतिहास, जानें इस साल की थीम
UP School Closed Today: यूपी में भयंकर कोहरा और ठंड, जानें आज कहां-कहां बंद और कहां खुले हैं स्कूल
REET Exam 2025: रीट एग्जाम के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज, जानें कब होगी परीक्षा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited