UP PCS Exam 2024: यूपी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा कल, एग्जाम सेंटर पर ना करें ये गलतियां, हो जाएंगे बाहर

UP PCS Exam 2024 Guidelines: यूपी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा कल यानी 22 दिसंबर 2024 को होने वाली है। परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स एग्जाम सेंटर पर जाने से पहले एग्जाम एग्जाम से जुड़ी गाइडलाइंस को अच्छे से चेक कर लें। एग्जाम सेंटर पर क्या लेकर जाना है? एग्जाम सेंटर पर क्या नहीं करना है और परीक्षा के लिए ड्रेस कोड क्या है इसकी डिटेल्स यहां देख सकते हैं।

UP PCS के लिए गाइडलाइंस

UP PCS Exam 2024 Guidelines: यूपी पीसीएस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स एग्जाम सेंटर पर जाने से पहले एग्जाम एग्जाम से जुड़ी गाइडलाइंस को अच्छे से चेक कर लें। एग्जाम सेंटर पर क्या लेकर जाना है? एग्जाम सेंटर पर क्या नहीं करना है और परीक्षा के लिए ड्रेस कोड क्या है इसकी डिटेल्स यहां देख सकते हैं। बता दें कि यूपी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा कल यानी 22 दिसंबर 2024 को होने वाली है।

यूपी पीसीएस परीक्षा प्रदेश के सभी 75 जिलों में आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा की डिटेल्स जरूर चेक कर लें। आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक अब परीक्षा 22 दिसंबर को आयोजित (UP PCS New Exam Date) की जाएगी।

UP PCS Exam Guidelines: देखें एग्जाम सेंटर गाइडलाइंस

  • यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।
  • UPPSC एडमिट कार्ड के माध्यम से उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र और उसके कोड की जानकारी प्राप्त होगी।
  • UPPSC PCS परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को कुछ दस्तावेज साथ लेकर जाने होंगे।
  • उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी, वैध फोटो पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि) की फोटोकॉपी और पासपोर्ट आकार की फोटो परीक्षा केंद्र पर ले जाना अनिवार्य होगा।
  • उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर कुछ निर्देशों का पालन करना होगा। पहले, उन्हें समय से परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा, ताकि किसी भी प्रकार की देरी से बचा जा सके।
  • परीक्षा में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को यूपीपीएससी एडमिट कार्ड और वैध फोटो पहचान पत्र दिखाना होगा।
End Of Feed