UP PCS Toppers List 2023: सहारनपुर के सिद्धार्थ गुप्ता ने लहराया परचम, एक क्लिक पर देखें यूपीपीएससी पीसीएस के टॉपर्स की लिस्ट

UP PCS Toppers List 2023, UPPSC PCS Toppers Marks, Marksheet: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। देवबंद सहारनपुर के सिद्धार्थ गुप्ता ने पहला स्थान प्राप्त किया है। यहां आप यूपी पीसीएस टॉपर्स लिस्ट देख सकते हैं।

UP PCS Toppers List 2023, UPPSC PCS Toppers Marks, Marksheet

UP PCS Toppers List 2023: यहां देखें यूपी पीसीएस की टॉपर्स लिस्ट

UP PCS Toppers List 2023, UPPSC PCS Toppers Marks, Marksheet: यूपी पीसीएस के फाइनल रिजल्ट का इंजार खत्म हो (UP PCS Toppers List 2023) चुका है। बीते दिनों उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा का रिजल्ट जारी कर (UP PCS Topper List) दिया है। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक अपना परिणाम नहीं चेक किया है वो आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर रिजल्ट देख (UPPSC PCS Toppers List 2023) सकते हैं।

यूपी पीसीएस की परीक्षा में इस बार देवबंद सहारनपुर के सिद्धार्थ गुप्ता ने अपना परचम बुलंद (UPPSC PCS Toppers List) किया है। सिद्धार्थ परिणाम में यूपी टॉपर रहे हैं। प्रयागराज के प्रेम शंकर पांडे दूसरे स्थान पर हैं। वहीं तीसरे स्थान पर हरदोई के स्वास्तिक श्रीवास्तव आए हैं। जबकि चौथे स्थान पर मैनपुरी के शिव प्रताप और पांचवे स्थान पर बहराइच के मनोज भारती हैं। फाइनल रिजल्ट में कुल 251 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। चयनित अभ्यर्थियों में करीब 33.46 प्रतिशत महिलाओं ने अपनी जगह बनाई है। वहीं टॉप 10 में कुल 8 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं।

UP PCS Toppers List 2023: कुल 251 अभ्यर्थी हुए सफलबता दें यूपी पीसीएस भर्ती के लिए मार्च 2023 में नोटिफिकेशन जारी किया गया था। इसके लिए कुल 5 लाख 65 हजार 4559 अभ्यर्थियों ने अपना पंजीकरण कवाया था। प्रीलिम्स की परीक्षा में कुल 3,45,022 उम्मीदवार शामिल हुए थे। जिसमें मुख्य परीक्षा के लिए कुल 4047 अभ्यर्थी सफल हुए थे। वहीं इंटरव्यू के लिए 451 उम्मीदवारों का सेलेक्शन किया गया था, जिसमें से 251 अभ्यर्थियों का सेलेक्शन हुआ है। यहां आप यूपी पीसीएस के टॉपर्स की लिस्ट देख सकते हैं।

UPPSC PCS Toppers List
RankCandidate Name
रैंक 1सिद्धार्थ गुप्ता, सहारनपुर
रैंक 2प्रेम शंकर पांडे, प्रयागराज
रैंक 3सात्विक श्रीवास्तव, हरदोई
रैंक 4शिव प्रताप, मैनपुरी
रैंक 5मनोज कुमार भारती, बहराइच
रैंक 6पवन पटेल, चित्रकूट
रैंक 7शुभि गुप्ता, मेरठ
रैंक 8निधि शुक्ला, अयोध्या
रैंक 9हेमंत, बक्सर
रैंक 10माधव उपाध्याय, कासगंट
रैंक 11श्वेता सिंह, जौनपुर
रैंक 12अंजनी यादव, लखनऊ
रैंक 13पूर्णेन्दू मिश्र, कुशीनगर
रैंक 14मुद्रा रहेजा, सोनीपत
रैंक 15मयंक कुंडु, करनाल
रैंक 16सुनिष्ठा सिंह, बहाइच
रैंक 17हर्षिता देवड़ा, उज्जैन
रैंक 18विमल कुमार, रामपुर
रैंक 19अंकित तिवारी, प्रतापगढ़
रैंक 20दीपक सिंह, बाराबंकी

UP PCS Toppers List: 41 नये डिप्टी कलेक्टर

यूपीपीसीएससी पीसीएस का इंटरव्यू 8 जनवरी से 12 जनवरी 2024 के बीच आयोजित की गई थी। वहीं आयोग ने इस बार पिछले साल के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 10 दिन के भीतर रिजल्ट जारी कर दिया है। उत्तर प्रदेश में कुल 41 नये डिप्टी कलेक्टर का चयन हुआ है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited