UP PET Result 2022: जारी होने जा रहे यूपी पीईटी के नतीजे, जानें कितना होगा कट ऑफ
UP PET Result 2022, UPSSSC PET Result 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा यूपी पीईटी रिजल्ट 2022 जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जारी किया जाएगा। इस साल परीक्षा अक्टूबर में आयोजित की गई थी।
यूपी पीईटी के नतीजे upsssc.gov.in पर जारी होंगे।
उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अर्हता परीक्षा यानी यूपी पीईटी परीक्षा साल में एक बार आयोजित की जाती है। इस साल यह परीक्षा 15 अक्टूबर और 16 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक आयोजित की गई थी। वहीं, परीक्षा की उत्तर कुंजी 20 अक्टूबर को जारी की गई थी, जिसके बाद से रिजल्ट का इंतजार और भी बढ़ गया है। आयोग किसी भी वक्त परीक्षा के नतीजे जारी कर सकता है। हालांकि, इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
UP PET 2022 Cut off: कितना होगा कट ऑफ?
यूपी पीईटी परीक्षा में 100 अंकों के 100 सवाल पूछे गए थे। प्रत्येक गलत जवाब के लिए 1/4 अंको की निगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है। वहीं, कटऑफ की बात करें तो अनारक्षित श्रेणी के लिए कट ऑफ 65 अंक, ओबीसी कैटेगरी का 60 अंक, एससी कैटेगरी का 55 अंक, एसटी कैटेगरी का 50 अंक, पीएच कैटेगरी का 45 अंक और एक्स सर्विसमैन का 62 अंक हो सकता है। ध्यान रहे कि यह केवल संभावित कट ऑफ अंक है और इसमें बदलाव भी हो सकता है।
UPSSSC PET 2022: यहां मिलेगा डायरेक्ट लिंक
इस साल यूपी पीईटी के लिए 28 जून से 31 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। यूपी पीईटी रिजल्ट 2022 जारी होते ही अभ्यर्थियों को सबसे पहले यहां सूचित किया जाएगा। साथ ही डायरेक्ट लिंक भी उपलब्ध करवा दी जाएगी। इसके अलावा परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर भी अपने नतीजे देख सकेंगे।
UPSSSC PET Result 2022: वेबसाइट पर रखें नजर
अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि यूपी पीईटी रिजल्ट 2022 से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए यहां और आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर ही भरोसा करें। रिजल्ट चेक करने के लिए फर्जी वेबसाइट से सावधान रहें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited