UP PET Result 2022: खत्म होने जा रहा यूपी पीईटी रिजल्ट का इंतजार, upsssc.gov.in से डाउनलोड करें नतीजे

UP PET Result 2022, Sarkari Result 2022: यूपी पीईटी रिजल्ट का इंतजार खत्म होने जा रहा है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) जल्द ही प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जारी करेगा।

UP PET Result 2022

UP PET Result 2022

UP PET Result 2022, UPSSSC Preliminary Eligibility Test Result 2022: यूपी पीईटी रिजल्ट का इंतजार कर रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए बड़ा अपडेट है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा यानी पीईटी (PET) का रिजल्ट किसी भी वक्त जारी किया जा सकता है। जिसके बाद परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर परीक्षा के नतीजे चेक कर सकेंगे।

UP PET Exam 2022: अक्टूबर में हुई थी परीक्षा

यूपी पीईटी परीक्षा 15 अक्टूबर और 16 अक्टूबर 2022 को 1899 केंद्रों पर दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी। वहीं, इस परीक्षा की प्रारंभिक उत्तर कुंजी 13 दिसंबर को जारी की गई और अभ्यर्थियों को 22 दिसंबर तक आपत्ति दर्ज कराने का मौका दिया गया था। जिस पर विचार करने के बाद आयोग ने हाल ही में यूपी पीईटी परीक्षा की फाइनल उत्तर कुंजी जारी की है।

UP PET Result 2022: आने वाला है रिजल्ट

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यूपी पीईटी रिजल्ट लगभग तैयार कर लिया गया है। परीक्षा के नतीजे जनवरी के आखिरी सप्ताह में घोषित किए जाने की पूरी संभावना है। हालांकि, इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। यूपी पीईटी रिजल्ट जारी होते ही सबसे पहले यहां सूचित किया जाएगा। साथ ही रिजल्ट की डायरेक्ट लिंक भी उपलब्ध करवा दी जाएगी।

UP PET 2022: समूह ग पदों पर भर्ती

यूपी पीईटी रिजल्ट जारी होने के बाद राज्य में समूह ग पदों पर रुकी हुई भर्ती एक बार फिर शुरू हो जाएगी। बता दें कि प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का स्कोर परीक्षा परिणाम आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किए जाने की तारीख से 1 साल तक मान्य रहता है।

UP PET 2022 Result: लाखों अभ्यर्थियों को इंतजार

इस साल यूपी पीईटी परीक्षा के लिए 37 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था। हालांकि, परीक्षा में केवल 67 फीसदी यानी लगभग 25 लाख अभ्यर्थी ही शामिल हुए थे। जबकि, 33 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी। यूपी पीईटी रिजल्ट से जुड़े ऐसे ही तमाम अपडेट्स के लिए टाइम्स नाउ नवभारत के साथ बने रहें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंकिता पांडे author

मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited