UP Police Bharti 2023: सीएम योगी ने यूपी पुलिस भर्ती के संबंध में की बड़ी घोषणा, 31 साल वाले भी बन सकते हैं कांस्टेबल

UP Police Bharti 2023: हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन के दौरान यह साफ कर दिया है कि, कांस्टेबल फायमैन व सब इंस्पेक्टर के पदों पर जल्द ही अधिसूचना जारी कर दिया जाएगी। यहां आप - शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया से लेकर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

UP Police Bharti, UP Police Constable Bharti 2023

UP Police Bharti: यूपी पुलिस कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया

UP Police Bharti 2023, Sarkari Naukri: यूपी पुलिस में सरकारी नौकरी का सपना संजोए बैठे उम्मीदवारों के लिए अहम सूचना है। हाल ही में सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी पुलिस के पदों पर भर्ती के से संबंध में बड़ी घोषणा (UP Police Vacancy 2023) की है। एक संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि यहां 20 प्रतिशत महिलाओं की हिस्सेदारी को अनिवार्य (UP Police Constable Vacancy) किया जाएगा। इससे साफ हो गया है कि, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड (UPPRPB) किसी भी वक्त कांस्टेबल, फायरमैन व सब इंस्पेक्टर समेत अन्य पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर (UP Police Constable Bharti) सकता है।

जुलाई के पहले सप्ताह तक आरआरबी ग्रुप सी व डी का नोटिफिकेशन

नोटिफिकेशन जारी होने के साथ अभ्यर्थियों को यहां आवेदन करने के लिए कम से कम 1 माह का समय दिया जाएगा। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 52 हजार से अधिक पदों की रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। साथ ही यहां 31 साल के युवा भी अपना पंजीकरण करवा सकेंगे। कांस्टेबल समेत अन्य पदों पर अधिकतम आयु सीमा 31 वर्ष निर्धारित की जाएगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकेंगे।

UP Police Vacacny 2023: जुलाई के पहले सप्ताह तक नोटिफिकेशनजुलाई के पहले सप्ताह तक कांस्टेबलव व फायरमैन के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। इस भर्ती प्रक्रिया के कांस्टेबल व फायरमैन समेत अन्य पदों पर 52 हजार रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। यहां आप शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया व सिलेक्शन प्रोसेस से लेकर संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

UP Police Constable Age Limit: आयु सीमायूपी पुलिस कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की कैटेगिरी वाइज आयु सीमा निर्धारित की जाएगी। सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 22 वर्ष निर्धारित की जाएगी। यहां आप टेबल के जरिए समझ सकते हैं।

अनारक्षित वर्ग (UR) 18-22
अनारक्षित वर्ग (Female) 18-25
एससी/एसटी/ओबीसी 18-28
एससी/एसटी/ओबीसी (Female) 18 -31
UP Police Qualification: शैक्षणिक योग्यतायूपी पुलिस कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 इंटरमीडिएट में उत्तीर्ण होना चाहिए। वहीं सब इंस्पेक्टर के पदों पर आवेदन करने के लिए किसी विश्वविद्यालय से स्नातक होना अनिवार्य है।

UP Police Physical Eligibility: शारीरिक मापदण्डयूपी पुलिस कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने के लिए अलग अलग मापदण्ड निर्धारित किए जाएंगे। यहां आवेदन करने के लिए पुरुष अभ्यर्थियों की लंबाई 168 सेमी होनी चाहिए, जबकि अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के लिए 160 सेमी निर्धारित की जाएगी। महिला उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 152 सेमी होनी चाहिए। इसके अलावा सीना बिना फुलाए 79 सेमी और फुलाकर 5 सेमी ज्यादा यानी 84 सेमी आना चाहिए। साथ ही महिला उम्मीदवारों का वजन कम से कम 49 किलो होना चाहिए। यहां आप टबल के जरिए आसानी से समझ सकते हैं।

MaleFemale
Height (UR)168 CM152 cm
Height (SC/ST/OBC)160 cm-
chest 79 cm + 5 CmNA
Weight NA 49kg (Minimum)
UP Police Selection Process: चयन प्रक्रियायहां उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा व शारीरिक पात्रता परीक्षा (PET) व शारीरिक दक्षता परीक्षा (PST) के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थियों को पीईटी व पीएसटी के लिए बुलाया जाएगा। इसमें सफल उम्मीदवारों का मेडिकल चेकअप होगा। इसके बाद दस्तावेजों का वेरिफिकेशन कर ऑफर लेटर भेज दिया जाएगा।

UP Police Constable Syllabus In Hindi: यूपी पुलिस कांस्टेबल का सिलेबसयूपी पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा कुल 300 मार्क्स की होगी, जिसमें कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्व दो मार्क्स का होगा। ध्यान रहे यहां निगेटिव मार्किंग का प्रावधान होगा, प्रत्येक गलत उत्तर के 0.25 मार्क्स काटे जाएंगे। ऐसे में सही उत्तर पता होने पर ही प्रश्नों को अटेम्प्ट करें। यहां आप सारणी के जरिए पूरा सिलेबस देख सकते हैं।

विषय (Subject)प्रश्न (Question)अंक (Marks)
सामान्य ज्ञान (GK)2876
सामान्य हिंदी (General Hindi) 3774
संख्यात्मक प्रश्न (Numerical & IQ)38 76
रीजनिंग (Reasoning) 37 74
UP Police Bharti: दौड़ निकालना अनिवार्यध्यान रहे यदि आप लिखित परीक्षा क्वालीफाई करने के बाद पीईटी या पीएसटी में रिजेक्ट हो जाते हैं, तो आपको अनक्वालीफाइड माना जाएगा। साथ ही लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए दौड़ निकालना अनिवार्य है। इसके लिए पुरुष अभ्यर्थियों को 27 मिनट में 4.8 किलो मीटर, जबकि महिला उम्मीदवारों को 16 मिनट में 2.4 किलोमीटर दौड़ निकालना होगा।

महत्वपूर्ण जानकारीयूपी पुलिस में कांस्टेबल, फायरमैन या सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए आस लगाए बैठ, अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि अभी से अपनी तैयारी तेज कर दें। क्योंकि एक बार अधिसूचना जारी होने के बाद तैयारी के लिए ज्यादा समय नहीं दिया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आदित्य सिंह author

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited