UP Police Constable Exam 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में सेंधमारी की कोशिश नाकाम, 122 सॉल्वर गिरफ्तार

UP Police Constable Exam 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल के 60,244 पदों पर भर्ती परीक्षा संपन्न हो चुकी है। परीक्षा काफी कड़ाई के साथ पारदर्शी तरीके से आयोजित की गई। उत्तर प्रदेश पुलिस ने एग्जाम से पहले राज्य के अलग अलग सेंटर से करीब 122 सॉल्वर गिरफ्तार किए हैं।

UP Police Constable Exam 2024: कड़ाई के साथ आयोजित की गई यूपी पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा

UP Police Constable Exam 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल के 60,244 पदों पर भर्ती परीक्षा समाप्त हो (UP Police Constable Exam) चुकी है। परीक्षा 17 और 18 फरवरी को देशभर के 75 जिलों के करीब 2,385 से अधिक केंद्रों में निर्धारित (UP Police Exam 2024) की गई। इसके लिए कुल 48 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने अपना पंजीकरण करवाया था। इस बार परीक्षा काफी कड़ाई व पारदर्शी तरीके से आयोजित की गई है। परीक्षा से पहले प्रदेश के अलग-अलग जिलों से अब तक कुल 122 पेपर सॉल्वर की गिरफ्तारी की गई थी। यूपी पुलिस ने परीक्षा में सेंधमारी को नाकाम कर दिया है। शनिवार की सुबह से ही लगातार स्पेशल टास्क फोर्स और पुलिस प्रदेश के संवेदनशील सेंटर्स पर निरीक्षण कर रही थी।

संबंधित खबरें

UP Police Constable Exam: दो दिन में 122 सॉल्वर गिरफ्तारउत्तर प्रदेश डीजीपी मुख्यालय के मुताबिक, दो दिन के भीतर मऊ, झांसी, गाजीपुर, वाराणसी, आगरा, हाथरस, कौशांबी, आगरा, नोएडा, फिरोजाबाद, कानपुर, देवरिया, बिजनौर और जौनपुर समेत कई जिलों से करीब 122 सॉल्वर गिरफ्तार किए गए हैं। परीक्षा में सेंधमारी के मनसूबे को उत्तर प्रदेश पुलिस ने नाकाम कर दिया है।

संबंधित खबरें

UP Police Constable Exam: फेस रिकग्निशन और बायोमेट्रिक वेरिफकेशनउत्तर प्रदेश पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए राज्य के प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर मौजूद थी। प्रत्येक परीक्षा हॉल में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। साथ ही यहां परीक्षा हॉल में दो पर्यवेक्षक मौजूद थे। इसके अलावा एग्जाम सेंटर के अंदर घुसने से पहले अभ्यर्थियों की चेकिंग की जा रही थी। उम्मीदवारों को फेस रिकग्निशन और बायोमेट्रिक वेरिफकेशन के बाद एग्जाम हॉल में प्रवेश दिया जा रहा था।

संबंधित खबरें
End Of Feed