UP Police Constable Exam 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में सेंधमारी की कोशिश नाकाम, 122 सॉल्वर गिरफ्तार
UP Police Constable Exam 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल के 60,244 पदों पर भर्ती परीक्षा संपन्न हो चुकी है। परीक्षा काफी कड़ाई के साथ पारदर्शी तरीके से आयोजित की गई। उत्तर प्रदेश पुलिस ने एग्जाम से पहले राज्य के अलग अलग सेंटर से करीब 122 सॉल्वर गिरफ्तार किए हैं।
UP Police Constable Exam 2024: कड़ाई के साथ आयोजित की गई यूपी पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा
UP Police Constable Exam: दो दिन में 122 सॉल्वर गिरफ्तारउत्तर प्रदेश डीजीपी मुख्यालय के मुताबिक, दो दिन के भीतर मऊ, झांसी, गाजीपुर, वाराणसी, आगरा, हाथरस, कौशांबी, आगरा, नोएडा, फिरोजाबाद, कानपुर, देवरिया, बिजनौर और जौनपुर समेत कई जिलों से करीब 122 सॉल्वर गिरफ्तार किए गए हैं। परीक्षा में सेंधमारी के मनसूबे को उत्तर प्रदेश पुलिस ने नाकाम कर दिया है।
UP Police Constable Exam: फेस रिकग्निशन और बायोमेट्रिक वेरिफकेशनउत्तर प्रदेश पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए राज्य के प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर मौजूद थी। प्रत्येक परीक्षा हॉल में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। साथ ही यहां परीक्षा हॉल में दो पर्यवेक्षक मौजूद थे। इसके अलावा एग्जाम सेंटर के अंदर घुसने से पहले अभ्यर्थियों की चेकिंग की जा रही थी। उम्मीदवारों को फेस रिकग्निशन और बायोमेट्रिक वेरिफकेशन के बाद एग्जाम हॉल में प्रवेश दिया जा रहा था।
UP Police Constable Exam 2024: कड़ाई के साथ परीक्षाप्रदेश के सभी परीक्षा केंद्रों पर पारदर्शिता के लिए पर्यवेक्षक अभ्यर्थियों के सामने प्रश्न पत्र की सीलिंग खोल रहे थे। वाराणसी, अयोध्या, मऊ, गाजीपुर सेंटर पर परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की मानें तो एग्जाम खत्म होने बाद पर्यवेक्षक उम्मीदवारों के सामने कॉपी की सीलिंग कर रहे थे। ओएमआर शीट की सीलिंग के बाद उसपर हस्ताक्षर भी करवाए जा रहे थे। इस बार यूपी पुलिस कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा काफी कड़ाई के साथ पारदर्शी तरीके से संपन्न कराई गई है।
UP Police Constable Selection Process: नोट करें चयन प्रक्रियायूपी पुलिस कांस्टेबल के पदों पर उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में किया जाएगा। लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार शारीरिक पात्रता परीक्षा (PET) व शारीरिक दक्षता परीक्षा (PST) के लिए पात्र माने जाएंगे। यहां चयनित होने वाले उम्मीवारों को दस्तावेजों के वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited