UP Police Exam Cancelled: बिग अपडेट! निरस्त हुई यूपी पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा, योगी सरकार का बड़ा फैसला

UP Police Constable Exam Cancel, UP Police Constable Exam Cancel News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं के हित में बड़ा फैसला लेते हुए कांस्टेबल के 60,244 पदों पर भर्ती परीक्षा निरस्त कर दिया है। यह फैसला उन्होंने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हुई उच्च स्तरीय बैठक के बाद लिया है।

UP Police Constable Exam Cancel

UP Police Constable Exam Cancel: रद्द हुई यूपी पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा

UP Police Constable Exam Cancel, UP Police Constable Exam Cancel News : यूपी पुलिस कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी (UP Police Constable Exam Cancel) खबर है। कांस्टेबल के 60,244 पदों पर भर्ती परीक्षा निरस्त कर दी गई है। हाल ही में सीएम योगी ने ट्वीट कर अभ्यर्थियों को यह जानकारी (UP Police Constable Exam 2024 Cancel) दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परीक्षा को निरस्त करने का आदेश दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि युवाओं की मेहनत और परीक्षा की शुचिता से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। ऐसे अराजक तत्वों को कतई बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री के निर्देश पर गृह विभाग ने परीक्षा निरस्त करने का आदेश भी जारी कर दिया है। परीक्षा 06 माह के भीतर ही पूर्ण शुचिता के साथ आयोजित की जाएगी।

सीएम योगी ने यह फैसला पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हुई उच्च स्तरीय बैठक के बाद लिया। बैठक के दौरान डीजीपी प्रशांत कुमार , एडीजी अमिताभ यश, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड के कई वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

UP Police Constable Exam Cancel: जांच के बाद लिया गया फैसलाबता दें बीते दिनों उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी कर अभ्यर्थियों से पेपर लीक के साक्ष्य व प्रमाण मेल करने के लिए कहा था ताकि इस पर उचित कार्रवाई की जा सके। वहीं परीक्षा के संबंध में प्राप्त तथ्यों एवं सूचनाओं के परीक्षण के आधार पर शासन द्वारा सम्यक् विचारोपरान्त शुचिता एवं पारदर्शिता के उच्चतम मानकों के दृष्टिगत इस परीक्षा को निरस्त करने का निर्णय लिया है।

UP Police Constable Exam Cancel: एसटीएफ से करवाई जाएगी जांचबता दें शासन ने प्रकरण की जांच एसटीएफ से कराये जाने का निर्णय लिया है, दोषी पाए जाने वाले व्यक्तियों अथवा संस्थाओं के विरूद्ध कठोरतम कार्रवाई किये जाने के भी निर्देश दिए गए हैं। शासन ने छः माह के अन्दर पूर्ण शुचिता के साथ पुनः परीक्षा आयोजित करने तथा उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की सेवा से अभ्यर्थियों को निःशुल्क सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं।

UP Police Constable Exam Cancel: कब आयोजित की गई थी परीक्षाबता दें यूपी पुलिस कांस्टेबल के पदों पर भर्ती परीक्षा 17 और 18 फरवरी को आयोजित की गई थी। परीक्षा के लिए कुल 48 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने अपना पंजीकरण करवाया था। परीक्षा चार पालियों में निर्धारित थी। पहला पीली का परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक निर्धारित थी। जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई थी। एग्जाम 75 जिलों में 2 हजार 385 केंद्रों पर निर्धारित की गई थी। हालांकि अब परीक्षा रद्द कर दी गई है।

आरओ/एआरओ परीक्षा की शिकायतों की होगी जांचUPPSC RO ARO Exam 2024

मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा बीते 11 फरवरी को आयोजित की गई समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा - 2023 से जुड़ी शिकायतों की भी जांच कराने का निर्णय लिया है। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक ने आदेश भी जारी कर दिया है। इसके मुताबिक बीते 11 फरवरी को आयोजित की गई समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा - 2023 के संबंध में शासन को संज्ञान में लाए गए तथ्यों एवं शिकायतों के दृष्टिगत परीक्षा की शुचिता व पारदर्शिता के उद्देश्य में यह निर्णय लिया गया है कि परीक्षा के संबंध में प्राप्त शिकायतों का शासन स्तर पर परीक्षण किया जाए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आदित्य सिंह author

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited