UP Police Exam Cancelled: बिग अपडेट! निरस्त हुई यूपी पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा, योगी सरकार का बड़ा फैसला

UP Police Constable Exam Cancel, UP Police Constable Exam Cancel News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं के हित में बड़ा फैसला लेते हुए कांस्टेबल के 60,244 पदों पर भर्ती परीक्षा निरस्त कर दिया है। यह फैसला उन्होंने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हुई उच्च स्तरीय बैठक के बाद लिया है।

UP Police Constable Exam Cancel: रद्द हुई यूपी पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा

UP Police Constable Exam Cancel, UP Police Constable Exam Cancel News : यूपी पुलिस कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी (UP Police Constable Exam Cancel) खबर है। कांस्टेबल के 60,244 पदों पर भर्ती परीक्षा निरस्त कर दी गई है। हाल ही में सीएम योगी ने ट्वीट कर अभ्यर्थियों को यह जानकारी (UP Police Constable Exam 2024 Cancel) दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परीक्षा को निरस्त करने का आदेश दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि युवाओं की मेहनत और परीक्षा की शुचिता से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। ऐसे अराजक तत्वों को कतई बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री के निर्देश पर गृह विभाग ने परीक्षा निरस्त करने का आदेश भी जारी कर दिया है। परीक्षा 06 माह के भीतर ही पूर्ण शुचिता के साथ आयोजित की जाएगी।

संबंधित खबरें

सीएम योगी ने यह फैसला पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हुई उच्च स्तरीय बैठक के बाद लिया। बैठक के दौरान डीजीपी प्रशांत कुमार , एडीजी अमिताभ यश, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड के कई वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed