UP Police Constable Exam 2024: फरवरी में इस दिन होगी यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा, यहां जानें एग्जाम पैटर्न

UP Police Constable Exam 2024 Date: यूपी पुलिस कांस्टेबल एग्जाम का आयोजन फरवरी में किया जाएगा। अभ्यर्थी यहां यूपी पुलिस कांस्टेबल एग्जाम 2024 डेट व पैटर्न चेक कर सकते हैं।

UP Police Constable Exam 2024

UP Police Constable Exam 2024 Date: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ा अपडेट है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर 16 जनवरी तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि, आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 18 जनवरी है।

UP Police Constable Recruitment 2024: कितने पदों पर होगी भर्ती

इस प्रक्रिया के माध्यम से यूपी पुलिस में कांस्टेबल के कुल 60,244 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा। कांस्टेबल पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 21700 रुपये महीने का मूल वेतन दिया जाएगा।

UP Police Constable Exam 2024 Date: इस तारीख को होगी कांस्टेबल परीक्षा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूपी पुलिस कांस्टेबल एग्जाम का आयोजन 18 फरवरी 2024 को किया जाएगा। यह परीक्षा राज्य के 6 हजार से अधिक केंद्रों पर होगी, जिसमें लगभग 30 लाख अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। हालांकि, बोर्ड ने यूपी पुलिस कांस्टेबल एग्जाम डेट, सेंटर की संख्या या फिर अभ्यर्थियों की संख्या के संबंध में कोई भी सूचना नहीं दी है।

End Of Feed