UP Police Constable Bharti: यूपी पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों को कैसे मिलेगी फ्री रोडवेज बस सेवा, कंडेक्टर को दिखानी होगी ये चीज

Up Police Constable Exam 2024 Free Bus Travel Facility: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के 60244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा अब 23,24,25 अगस्त एवं 30,31 अगस्त 2024 को आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को फ्री रोडवेज बस सेवा का लाभ मिलेगा।

UP Police Constable Exam Free bus service

UP Police Constable Exam 2024: योगी सरकार द्वारा हाल ही में निरस्त की गई पुलिस भर्ती परीक्षा की नई तारीख की घोषणा कर दी है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के 60244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा अब 23,24,25 अगस्त एवं 30,31 अगस्त 2024 को आयोजित कराने का निर्णय लिया गया है। इन तिथियों को प्रतिदिन 2 पालियों में यह परीक्षा संपन्न कराई जाएगी तथा प्रत्येक पाली में लगभग 5 लाख अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित होंगे। इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को फ्री रोडवेज बस सेवा का लाभ मिलेगा। फ्री बस सर्विस का लाभ लेने के लिए अभ्यर्थियों को कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपने साथ ले जाने होंगे।

UP Police Constable exam: अभ्यर्थियों को मिलेगी फ्री बस सेवा

परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) की निःशुल्क बस सेवा की सुविधा प्राप्त होगी। अभ्यर्थी अपनी सुविधानुसार इसका लाभ ले सकते है, जिसके लिए बस से यात्रा करने वाले अभ्यर्थियों को अपने प्रवेश पत्र की अतिरिक्त दो प्रतियां डाउनलोड करनी होगी तथा उसकी एक प्रति परीक्षा केंद्र के जनपद तक की यात्रा एवं दूसरी प्रति परीक्षा के बाद अपने जनपद तक की यात्रा के लिए बस कंडक्टर को प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

UP Police Free bus service: कैसे मिलेगा फ्री बस सेवा का लाभ

अभ्यर्थियों को परीक्षा की तारीख से 24 घंटे पहले और 24 घंटे बाद तक यह सुविधा मिलेगी। इस तरह 22 से 26 अगस्त, 29 अगस्त से एक सितंबर तक अभ्यर्थी बसों में मुफ्त सफर कर सकेंगे। इसके लिए अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र की छायाप्रति कंडक्टर को देनी होगी। बता दें कि यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 23, 24, 25, 30, 31 अगस्त 2024 को राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में होगी- पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।
End Of Feed