UP Police Constable Exam Admit Card: यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के एडमिट कार्ड कब आएंगे, जानें लेटेस्ट अपडेट

UP Police Constable Exam 2024 Admit Card: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा कांस्टेबल के 60244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा की तारीख घोषित हो गई है। ये परीक्षाएं 23, 24, 25 अगस्त और 30, 31 अगस्त 2024 को कराई जाएगी। जानें परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कब जारी होंगे।

UP Police Constable Recruitment Admit Card

UP Police Constable Exam 2024 Admit Card: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तारीखों का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा था। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पेपर लीक होने के बाद 6 माह के भीतर परीक्षा आयोजित करने की जानकारी दी थी। इसको पूरा करते हुए यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा कांस्टेबल के 60244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा की तारीख घोषित हो गई है। ये परीक्षाएं 23, 24, 25 अगस्त और 30, 31 अगस्त 2024 को कराई जाएगी। जानें परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कब जारी होंगे।

UP Police Constable Exam Date: कब होगी परीक्षा?

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षाएं 5 दिनों में आयोजित की जाएंगी। इससे पहले दो दिन में ही कराई गई थी। अब परीक्षाओं का आयोजन 23, 24, 25 अगस्त को होगा। इसके बादर 30, 31 अगस्त 2024 को परीक्षा आयोजित कराने का निर्णय लिया गया है। एग्जाम के लिए ऑफिशियल नोटिस नीचे देख सकते हैं।

UP Police Constable Exam Admit Card 2024

फरवरी 2024 में इस परीक्षा के लिए 50 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था जिसमें 15 लाख महिलाएं थीं। बहुत जल्द सभी अभ्यर्थियों के लिए यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 एडमिट कार्ड फिर से जारी किए जाएंगे। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा से 1 हफ्ते पहले एडमिट कार्ड uppbpb.gov.in पर रिलीज किए जाएंगे।
End Of Feed