UP Police Constable Exam Date 2024: आचार संहिता खत्म, जानें कब होगी यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा, ये है ताजा अपडेट

UP Police Constable Exam Date 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की आदर्श आचार संहिता खत्म हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को सभी विभागों में खाली पड़े पदों को भरने के निर्देश दिए हैं। इस बीच युवा ये जानना चाहते हैं कि यूपी में यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा दोबारा कब होगी।

UP Police Constable Exam Date 2024

UP Police Constable Exam Date 2024

UP Police Constable Exam Date 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की आदर्श आचार संहिता खत्म हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को सभी विभागों में खाली पड़े पदों को भरने के निर्देश दिए हैं। इस बीच युवा ये जानना चाहते हैं कि यूपी में यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा दोबारा कब होगी। यूपी आरओ एआरओ RO ARO भर्ती परीक्षा 2023 की नई तारीख सामने आने के बाद यूपी पुलिस कांस्टेबल की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को भी जल्द ही तारीख की जानकारी मिल सकती है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एंव प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) जल्द ही सिपाही भर्ती परीक्षा की नई तारीख की घोषणा कर सकता है। इससे पहले यह परीक्षा फरवरी में आयोजित की गई थी लेकिन पेपर लीक के बाद इस एग्जाम को रद्द कर दिया गया था।

JKBOSE 10th Result 2024: कब आएगा जम्मू कश्मीर बोर्ड 10वीं का रिजल्ट

UP Police Re Exam Date 2024

बता दें कि 17 और 18 फरवरी 2024 को उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती (UP Police Constable 2024 Exam) की परीक्षा राज्य के 75 जिलों में आयोजित कराई गई थी। इस परीक्षा में करीब 45 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था। 4 पालियों में आयोजित इस परीक्षा को पेपर लीक की वजह से रद्द कर दिया गया था और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस परीक्षा को आगामी 06 महीने में दोबारा कराने के आदेश दिए दिए थे। उम्मीद की जा रही है कि जुलाई महीने में यह परीक्षा आयोजित की जा सकती है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने 24 फरवरी को एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा था "यूपी पुलिस आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर चयन के लिए आयोजित परीक्षा-2023 को निरस्त करने तथा आगामी 06 माह के भीतर ही पुन: परीक्षा कराने के आदेश दिए हैं। परीक्षाओं की शुचिता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता। युवाओं की मेहनत के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी दशा में बख्शे नहीं जाएंगे। ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी तय है।"

UP Police Constable Total Post

यूपीपीआरपीबी ने 23 दिसंबर को उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया था। इस भर्ती में 60,244 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए थे। जिसके लिए 48 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया था।

UPPSC RO/ARO Exam date

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की ओर से वर्ष 2024 का संशोधित कैलेंडर जारी किया गया है। 11 फरवरी 2024 का हुई आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा-2023 पेपर लीक के कारण निरस्त कर दी गई थी। संशोधिक कैलेंडर के अनुसार, आरओ/एआरओ की प्रारंभिक परीक्षा अब साल के अंत में 22 दिसंबर को आयोजित की जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

कुलदीप राघव author

कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited