चौकी के बगल में चलती है पुलिस सर की क्लास, खुद बनना चाहते थे IPS-अब देते हैं फ्री ट्यूशन

UP Police Constable Sir Free Tuition Class: उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल यानी सिपाही के रूप में कार्यरत मोहम्मद जाफर एक आईपीएस अधिकारी बनना चाहते थे लेकिन अपना सपना पूरा ना होने के बाद वह छोटे बच्चों के नन्हीं आंखों के सपने पूरे करने के लिए काम कर रहे हैं।

UP पुलिस कांस्टेबल दे रहा ट्यूशन (प्रतीकात्मक तस्वीर)

कहावत में सही लेकिन ऐसा कहा जाता है कि विद्या दान से बड़ा कोई दान नहीं होता है और इसे परंपरागत रूप से भी सबसे बड़े पुण्य वाले कामों में से एक माना जाता है। कुछ इसी तरह का काम कर रहा है यूपी पुलिस का एक सिपाही, जो खुद एक आईपीएस अफसर बनना चाहता था लेकिन यह सपना पूरा ना हो सका और बाद में मोहम्मद जाफर को उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही की नौकरी मिली। भले ही बड़े पद पर पहुंचकर सेवा करने का उनका खुद का सपना पूरा ना हो सका हो लेकिन सुविधाओं के अभाव में नई पीढ़ी के सामने भी यह समस्या आए यह मोहम्मद जाफर नहीं चाहते हैं।

संबंधित खबरें

बस यही कारण है कि गांव के छात्रों के लिए फ्री ट्यूशन की पहल करके मोहम्मद जाफर ने अपने किए शोहरत कमाने के साथ यूपी पुलिस का नाम भी रोशन कर दिया है। मामला गोंडा जिले के अंतिम छोर पर स्थित सुदूर चचरी का है, जहां पर पुलिस चौकी के बगल में ही एक पेड़ के नीचे पुलिस सर की पाठशाला भी चलती है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed