UP Police Paper Leak: यूपी पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, भर्ती बोर्ड की अध्‍यक्ष रेणुका मिश्रा को हटाया

UP Police Constable Paper Leak Case: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस भर्ती बोर्ड की डीजी रेणुका मिश्रा को यूपी सरकार ने हटा दिया है। उनको फिलहाल वेटिंग में रखा गया है। DG राजीव कृष्णा को निदेशक सतर्कता अधिष्ठान के साथ DG भर्ती बोर्ड का अतिरक्‍त चार्ज सौंपा गया है।

UP Police Constable Paper Leak

UP Police Constable Paper Leak: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में हुए पेपर लीक को लेकर योगी सरकार लगातार एक्शन में नजर आ रही है। मंगलवार को इस मामले पर एक बार फिर बड़ा फैसला लेते हुए योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई की। योगी सरकार ने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस भर्ती बोर्ड की डीजी रेणुका मिश्रा को यूपी सरकार ने हटा दिया है। इससे पहले, शासन ने आरओ-एआरओ की प्रारंभिक परीक्षा निरस्त करने के बाद यूपी लोकसेवा आयोग (UPPSC) के परीक्षा नियंत्रक अजय कुमार तिवारी को पद से हटा दिया था। उन्हें राजस्व परिषद से संबद्ध किया गया है।

DG राजीव कृष्णा मिला चार्ज

पुलिस भर्ती बोर्ड की डीजी रेणुका मिश्रा को प्रतीक्षारत करने के बाद DG राजीव कृष्णा को निदेशक सतर्कता अधिष्ठान के साथ DG भर्ती बोर्ड का अतिरक्‍त चार्ज सौंपा गया है। राजीव कृष्ण वर्ष 1991 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं। वह यूपी की राजधानी लखनऊ के रहने वाले हैं। उनका जन्म 20 जून 1969 को हुआ था। उन्होंने बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग इन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन की पढ़ाई की। यूपीएससी की ओर से 1991 में उन्होंने सिविल सर्विसेज परीक्षा पास की।

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते 17 व 18 फरवरी को आयोजित पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा-2023 को निरस्त करते हुए अगले 06 माह के भीतर पूरी शुचिता के साथ दोबारा परीक्षा आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं की मेहनत से खिलवाड़ और परीक्षा की शुचिता से समझौता स्वीकार नहीं किया जा सकता। ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी तय है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर गृह विभाग ने परीक्षा निरस्त करने का आदेश भी जारी कर दिया है।

End Of Feed