UP Police Constable Physical Test 2024 Date: दिसंबर में इस दिन यूपी पुलिस कांस्टेबल का फिजिकल टेस्ट, यहां देखें पूरी डिटेल
UP Police Constable Physical Test 2024 Date, Kab Hoga: यूपी पुलस कांस्टेबल के 60,242 पदों पर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी हो (UP P0lice Constable Physical Test) गया है। यदि आप भी यूपी पुलिस कांस्टेबल का फिजिकल टेस्ट देने जा रहे हैं तो इन बातों का विशेष (UP P0lice Constable Physical Test Kab Hoga) ध्यान रखें। यहां आप यूपी पुलिस कांस्टेबल फिजिकल टेस्ट डेट, कब होगा, हाइट, वजन और दौड़ के बारे में जान (UP Police Constable Physical Test Details) सकते हैं।
UP POlice Constable Physical Test 2024 Date: यहां देखें यूपी पुलिस कांस्टेबल फिजिकल टेस्ट डेट
UP POlice Constable Physical Test 2024 Date, Kab Hoga, Details: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी हो चुका है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड ने बीते दिने यानी 21 नवंबर को कांस्टेबल के 60,242 पदों पर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर (UP Police Constable Physical Test) दिया है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अपना रिजल्ट चेक नहीं किया है वो ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर (UP Police Constable Physical Test 2024 Date) सकते हैं। लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार फिजिकल टेस्ट के लिए पात्र (UP Police Constable Physical Test 2024 Kab Hoga) माने जाएंगे। बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक पीईटी व पीएसटी के लिए कुल 2.5 गुना यानी 174316 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया (UP Police Constable Physical Test Details) गया है।
UP Police Constable Physical Test 2024 Date: कब होगा यूपी पुलिस कांस्टेबल का फिजिकल टेस्ट
वहीं यूपी पुलिस कांस्टेबल की डीवी एवं शारीरिक मानक परीक्षा दिसंबर 2024 के तीसरे सप्ताह में आयोजित किए जाने की संभावना है। जबकि शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) जनवरी 2025 के तीसरे सप्ताह में निर्धारित हो सकती है। इसके लिए स्थान, तिथि एवं समय की विस्तृत सूचना बोर्ड की आधिकारिक साइट पर जल्द ही प्रदर्शित की जाएगी। ऐसे में फिजिकल टेस्ट में अब गिनती के दिन बाकी हैं।इस दौरान पीईटी व पीएसटी की तैयारी तेज कर दें। साथ ही अपने सेहत का विशेष ध्यान रखें। आपकी जरा सी गलती से आपके नौकरी का सपना टूट सकता है। यहां आप यूपी पुलिस कांस्टेबल फिजिकल टेस्ट डेट, कब होगा, हाइट, वजन और दौड़ के बारे में जान सकते हैं।
UP Police Constable Physical Test: दौड़ निकालना जरूरी
यूपी पुलिस कांस्टेबल का पीईटी निकालने के लिए सबसे पहले आपको दौड़ निकालना होगा। इसके लिए पुरुष उम्मीदवारों को 25 मिनट में 4.8 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी। जबकि महिला उम्मीदवारों को 14 मिनट में 2.4 किमी की दौड़ पूरी करना अनिवार्य होगा।
UP Police Constable PET Details: इतनी होनी चाहिए लंबाई
यहां कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए हाइट की बात करें तो अनारक्षित वर्ग (General Category), ओबीसी (OBC) और अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 168 सेमी होनी चाहिए। जबकि अनुसूचित जनजाति (ST) के उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 160 सेमी निर्धारत की गई है। इसके अलावा सीना बिना फुलाए 79 सेंटीमीटर और फुलाकर कम से कम 84 सेंटीमीटर होना चाहिए। इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों का सीना बिना फुलाए 77 सेंटीमीटर और फुलाकर 82 सेंटीमीटर होना चाहिए।
UP Police Constable Physical Test Details: भूलकर ना करें ये गलती
- यूपी पुलिस कांस्टेबल फिजिकल टेस्ट के लिए पात्र अभ्यर्थी अपनी डाइट का विशेष ध्यान रखें। आपको बाहर का खाने से बचना चाहिए।
- संभव हो तो रोजाना सुबह और शाम रनिंग की प्रैक्टिस करें। इससे आपका स्टैमिना बूस्ट होगा और आप सीमित समय में निर्धारित दूरी तय कर सकेंगे।
- साथ ही ध्यान रहे फिजिकल टेस्ट देने के लिए आपका पूरी तरह से फिट होना जरूरी है। ऐसे में लगातार अपना मेडिकल चेकअप करवाते रहें।
यूपी पुलिस कांस्टेबल के शारीरिक पात्रता परीक्षा (PET) व शारीरिक दक्षता परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए एक बार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आदित्य सिंह author
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और श...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited