UP Police Constable Physical Test: यूपी पुलिस कांस्टेबल फिजिकल टेस्ट कब होगा, PET PST के लिए क्या चाहिए पात्रता

UP Police Constable Physical Test Date 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा का परिणाम हाल में जारी किया जा चुका है, अब बारी है फिजिकल टेस्ट का शिड्यूल जारी होने की, जिस पर किसी भी दिन अपडेट आ सकता है। अगर आप भी इस राउंड के लिए इंतजार कर रहे हैं तो जानें PET PST के लिए क्या चाहिए पात्रता

UP Police Constable Physical Test Date

यूपी पुलिस कांस्टेबल फिजिकल टेस्ट डेट 2024

UP Police Constable Physical Test Kab Hoga: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर से हाल ही में लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया था। इसके बाद से UP Police Constable Physical Test को लेकर सर्च किया जा रहा है। जल्द ही फिजिकल टेस्ट का शिड्यूल जारी कर दिया जाएगा। अगर आप भी इस राउंड के लिए इंतजार कर रहे हैं तो जानें क्या होता है, PET PST? और इसके लिए क्या करनी होती है तैयारी

यूपी पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा में 174316 अभ्यर्थियों ने अगले चरण यानी शारीरिक मानक परीक्षण (PET) एवं दस्तावेज सत्यापन (DV) के लिए सफलता पाई है। जाहिर है इतने लोगों के लिए कंपीटीशन भी कठिन होगा।

UP Police Constable Physical Test Kab Hoga in Hindi

एक जानकारी के अनुसार और यूपी पुलिस बोर्ड की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक इस भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट दिसंबर के तीसरे सप्ताह में आयोजित किया जा सकता है। बता दें, up police constable physical test के लिए भी एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा, जिसे आप वेबसाइट uppbpb.gov.in पर से डाउनलोड कर सकेंगे।

UP Police Constable Physical Test Kab Hoga me kya hota hai

PET यानी शारीरिक मानक परीक्षण और PST यानी फिजिकल एन्ड्योरेंस टेस्ट होता है, इसमें उम्मीदवारों की शारीरिक मापदंड लिया जाएगा, इसके अलावा दौड़ कराई जाएगी, जिससे फिजिकली फिट का पता लगाया जाएगा।

UP Police Constable Physical Test Kab Hoga details in hindi

  • पुरुष उम्मीदवारों को 25 मिनट में 4.8 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी।
  • महिला उम्मीदवारों को 14 मिनट में 2.4 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी।

पुरुष उम्मीदवार की लंबाई

  • इसके अलावा जनरल, ओबीसी एवं एससी वर्ग की न्यूनतम लंबाई 168 सेमी होनी चाहिए, और इन उम्मीदवारों का सीना बिना फुलाए 79 सेमी एवं फुलाकर 84 सेमी होना चाहिए।
  • एससी वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 160 सेमी होनी चाहिए, जबकि पुरुषों का सीना बिना फुलाए 77 सेमी एवं फुलाकर 82 सेमी होना चाहिए।

महिला अभ्यर्थी की लंबाई

  • महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 152 सेमी होनी चाहिए।
  • एसटी वर्ग से आने वाली महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम लंबाई 147 सेमी तय की गई है।

पीईटी व पीएसटी के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाता है, अगर इसमें सब कुछ ठीक रहा तो मेडिकल टेस्ट के लिए भेजा जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited