UP Police Constable Re Exam 2024: अगस्त में होगी यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा, नोट कर लें पैटर्न

UP Police Constable Re Exam 2024 Date and Pattern: यूपी पुलिस कांस्टेबल री-एग्जाम की तारीख घोषित कर दी गई है। ऐसे में अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो यहां यूपी पुलिस कांस्टेबल री-एग्जाम 2024 डेट, पैटर्न और सिलेबस सहित अन्य जानकारी चेक कर सकते हैं।

UP Police Constable Re Exam 2024

UP Police Constable Re Exam 2024 Date and Pattern: यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं के लिए बड़ी खबर है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने यूपी पुलिस कांस्टेबल री-एग्जाम की तारीख (UP Police Constable Re Exam 2024 Date) घोषित कर दी है। बोर्ड द्वारा परीक्षा का आयोजन अगस्त में किया जाएगा। ऐसे में अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो यहां यूपी पुलिस कांस्टेबल री-एग्जाम 2024 डेट, पैटर्न (UP Police Constable Re Exam 2024 Pattern) और सिलेबस सहित अन्य जानकारी चेक कर सकते हैं।

UP Police Constable Re Exam 2024 Date: अगस्त में होगी परीक्षा

यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का आयोजन 17 फरवरी और 18 फरवरी को किया गया था। हालांकि, पेपर लीक होने की वजह से परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। योगी सरकार ने छह महीने के अंदर दोबारा परीक्षा कराने का ऐलान किया था। अब बोर्ड द्वारा कांस्टेबल परीक्षा 23 अगस्त, 24 अगस्त, 25 अगस्त, 30 अगस्त और 31 अगस्त को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा 5 दिनों में दो पाली में होगी और प्रत्येक पाली में लगभग 5 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे।

UP Police Constable Admit Card 2024: कब आएगा एडमिट कार्ड

यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अगस्त के दूसरे सप्ताह में जारी किए जाने की संभावना है। हालांकि, इस संबंध में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। अपडेट आते ही आपको सबसे पहले यहां सूचित कर दिया जाएगा। साथ ही एडमिट कार्ड की डायरेक्ट लिंक भी उपलब्ध करवा दी जाएगी। ध्यान रहे कि परीक्षा में बिना एडमिट कार्ड प्रवेश नहीं दिया जाएगा। साथ ही फोटो पहचान पत्र भी साथ ले जाना अनिवार्य होगा।
End Of Feed