UP Police Constable Re Exam Date: फर्जी है यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल री-एग्जाम की नोटिस, जानें पूरी सच्चाई
UP Police Constable Fake Re Exam Date Notice: यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा तिथि 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) ने एक नोटिस जारी कर छात्रों को फर्जी यूपी पुलिस परीक्षा तिथि नोटिस के प्रति आगाह किया है।
यूपी पुलिस कांस्टेबल पुनः परीक्षा तिथि 2024 फर्जी सूचना
UP Police Constable Re Exam Date Notice: यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा तिथि 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) ने एक नोटिस जारी कर छात्रों को फर्जी यूपी पुलिस परीक्षा तिथि नोटिस के प्रति आगाह किया है। फर्जी नोटिस के मुताबिक, यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल री-एग्जाम जून में आयोजित किया जाएगा। उम्मीदवारों को सावधान किया गया है कि यह एक फर्जी नोटिस है और अभी तक परीक्षा तिथि पर कोई आधिकारिक अपडेट जारी नहीं किया गया है।
यूपी पुलिस परीक्षा तिथि 2024 पर अपडेट के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट-uppbpb.gov.in पर जाएं।
UP Police Constable Re Exam Kab Hoga
यूपीपीआरपीबी ने एक्स (जो कि पहले ट्विटर नाम से था) पर फर्जी नोटिस की तस्वीर जारी की और लिखा, ''कॉन्स्टेबल भर्ती-23 की लिखित परीक्षा के संबंध में फर्जी पत्र वायरल किया जा रहा है। बोर्ड द्वारा ऐसा कोई पत्र/सूचना जारी नहीं की गई है। परीक्षा से संबंधित जानकारी दी जाएगी।'' विज्ञप्ति के साथ बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in भी बताई गई है और आधिकारिक एक्स हैंडल @Upprpb @Uppolice पर जल्द ही नया अपडेट आएगा।''
देखें आधिकारिक तौर पर क्या आई है जानकारी -
यूपी पुलिस परीक्षा तिथि 2024 - UP Police Constable Exam Date 2024
उत्तर प्रदेश सरकार ने 17 और 18 जनवरी को आयोजित यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा पेपर लीक की खबरों के कारण रद्द कर दी थी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने 6 महीने के अंदर दोबारा परीक्षा कराने का ऐलान किया। हालांकि परीक्षा तिथि के संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन उम्मीद है कि यूपीपीआरपीबी अगस्त 2024 में पुन: परीक्षा आयोजित करेगा।
यूपी पुलिस रिक्ति 2024 - UP Police Constable Re Exam
उत्तर प्रदेश सरकार ने 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए 60,000 से अधिक पुलिस कांस्टेबल रिक्तियों की घोषणा की। परीक्षा निर्धारित तिथियों पर दो सत्रों में आयोजित की गई थी। यूपी में कुल 75 जिले हैं, सभी जगह परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, 48 लाख से अधिक छात्र परीक्षा में शामिल हुए। हालांकि, दोनों दिन दूसरी पाली में यूपी पुलिस का प्रश्नपत्र लीक हो गया, जिसके परिणामस्वरूप परीक्षा रद्द कर दी गई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें
UPPSC PCS Admit Card 2024: जारी हुए यूपी पीएससी प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, uppsc.up.nic.in से करें डाउनलोड
IBPS SO Prelims Score Card: जारी हुए आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स परीक्षा के स्कोरकार्ड, ibps.in से करें चेक
BPSC 70th Prelims Exam: इन गाइडलाइन्स को पढ़े बिना न जाएं बिहार 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा देने
IIT Kanpur: प्लेसमेंट के पहले राउंड में 22 छात्रों को मिली नौकरी, 1036 छात्रों को लाखों का पैकेज
BPSC 32nd PCS J Revised Result 2024: बिहार ज्यूडिशियल सर्विस का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी, यहां करें चेक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited