UP Police Constable Re Exam Date: फर्जी है यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल री-एग्जाम की नोटिस, जानें पूरी सच्चाई

UP Police Constable Fake Re Exam Date Notice: यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा तिथि 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) ने एक नोटिस जारी कर छात्रों को फर्जी यूपी पुलिस परीक्षा तिथि नोटिस के प्रति आगाह किया है।

यूपी पुलिस कांस्टेबल पुनः परीक्षा तिथि 2024 फर्जी सूचना

UP Police Constable Re Exam Date Notice: यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा तिथि 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) ने एक नोटिस जारी कर छात्रों को फर्जी यूपी पुलिस परीक्षा तिथि नोटिस के प्रति आगाह किया है। फर्जी नोटिस के मुताबिक, यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल री-एग्जाम जून में आयोजित किया जाएगा। उम्मीदवारों को सावधान किया गया है कि यह एक फर्जी नोटिस है और अभी तक परीक्षा तिथि पर कोई आधिकारिक अपडेट जारी नहीं किया गया है।

यूपी पुलिस परीक्षा तिथि 2024 पर अपडेट के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट-uppbpb.gov.in पर जाएं।

UP Police Constable Re Exam Kab Hoga

यूपीपीआरपीबी ने एक्स (जो कि पहले ट्विटर नाम से था) पर फर्जी नोटिस की तस्वीर जारी की और लिखा, ''कॉन्स्टेबल भर्ती-23 की लिखित परीक्षा के संबंध में फर्जी पत्र वायरल किया जा रहा है। बोर्ड द्वारा ऐसा कोई पत्र/सूचना जारी नहीं की गई है। परीक्षा से संबंधित जानकारी दी जाएगी।'' विज्ञप्ति के साथ बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in भी बताई गई है और आधिकारिक एक्स हैंडल @Upprpb @Uppolice पर जल्द ही नया अपडेट आएगा।''

End Of Feed