UP Police Constable Recruitment 2023: खुशखबरी! यूपी पुलिस कांस्टेबल के 35,700 पदों पर भर्ती जल्द, सीएम योगी ने दिया संकेत

UP Police Constable Recruitment 2023, Sarkari Naukri 2023: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड किसी भी वक्त कांस्टेबल व फायरमैन के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इन पदों पर चयन प्रक्रिया जल्द ही कर ली जाएगी।

UP Police Constable Recruitment 2023

UP Police Constable Recruitment 2023: यूपी पुलिस कांस्टेबल के 37 हजार से अधिक पदों पर वैकेंसी

UP Police Constable Recruitment 2023, Sarkari Naukri 2023: यूपी पुलिस में कांस्टेबल बनने का सपना संजोए बैठे उम्मीदवरों के लिए बड़ी खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड जल्द ही कांस्टेबल के पदों पर बंपर भर्ती निकालने (UP Police Constable Recruitment) वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीते दिन हुई कैबिनेट बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस कांस्टेबल की भर्ती को हरी झंडी दिखा दी थी। सीएम योगी कई बार अपने संबोधन में इसका जिक्र कर चुके हैं। बता दें 2024 लोकसभा चुनाव से पहले भर्ती प्रक्रिया पूरी कर (UP Police Constable Vacancy 2023) ली जाएगी। उम्मीद है कि बोर्ड जल्द ही इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर देगा।

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से यूपी पुलिस कांस्टेबल के कुल 35 हजार 700 से अधिक पदों की रिक्तियों पर भर्ती (UP Police Constable Bharti 2023) की जाएगी। जिसमें कांस्टेबल के कुल 26 हजार 382 पद, पीएसी के 8540 समेत कई पदों पर रिक्तियों को भरा जाएगा। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकेंगे।

UP Police Constable Recruitment 2023: इस माह के अंत तक नोटिफिकेशनयूपी पुलिस भर्ती बोर्ड के करीबी सूत्रों की मानें तो UPPRPB जून के अंत तक या फिर जुलाई के पहले सप्ताह में कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करने की तैयारी में है ताकि 2023 के अंत के साथ इन पदों की रिक्तियोंपर भर्ती का जा सके। हालांकि इससे संबंधित बोर्ड ने किसी प्रकार का कोई आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है ना ही कोई पुष्टि की है।

UP Police Constable Vacancy 2023: किस पद पर कितनी भर्तीउत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों की मानें तो कांस्टेबल के कुल 35700 रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें कांस्टेबल के सर्वाधिक 26382 पद, पीएसी के 8 हजार 540, पीएसी के 1582 व वार्डन और फायरमैन के कुल 72 पद शामिल हैं।

UP Police Constable Bharti 2023: शैक्षणिक योग्यताकांस्टेबल व फायरमैन के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटर की परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही यहां उत्तर प्रदेश के युवाओं को अधिक वरीयता दी जाएगी।

UP Police Constable Age Limit: आयु सीमायहां आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 22 वर्ष निर्धारित की जाएगी। साथ ही एज रिलेक्सेशन के आधार पर युवाओं को यहां छूट दिया जाएगा।

UP Police Constable Eligibility: शारीरिक पात्रतायूपी पुलिस कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने के लिए महिला व पुरुष अभ्यर्थियों के लिए अलग अलग मापदण्ड निर्धारति किए जाएंगे। यहां आवेदन करने वाले पुरुष अभ्यर्थियों की लंबाई 168 सेमी होनी चाहिए, जबकि अनुसूचित जाति (SC) व अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 160 सेमी निर्धारित की जाएगी। वहीं महिला अभ्यर्थियों की लंबाई कम से कम 152 सेमी होनी चाहिए।

इसके अलावा सीना बिना फुलाए 79 सेमी और फुलाकर 5 सेंटीमीटर ज्यादा होनी चाहिए। साथ ही महिला अभ्यर्थियों का वजन कम से कम 60 किलो होना चाहिए। हालांकि नोटिफिकेशन जारी होने के बाद मापदण्ड में बदलाव देखने को मिल सकता है।

UP Police Constable Selection Process: चयन प्रक्रियाकांस्टेबल व फायरमैन के पदों पर चयन प्रक्रिया की बात करें तो यहां अभ्यर्थियों के लिए अलग अलग चयन प्रक्रिया निर्धारित की जाएगी। लिखित परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक पात्रता परीक्षा (PET) व शारीरिक दक्षता परीक्षा (PST) के लिए बुलाया जाएगा। इसमें सफल उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट के बाद दस्तावेजों का वेरिफिकेशन होगा।

UP Police Constable Recruitment: पीईटी व पीएसटी में पास होना अनिवार्यध्यान रहे यदि आप पीईटी या पीएसटी में रिजेक्ट हो जाते हैं, तो किसी भी हाल में भर्ती नहीं की जाएगी। लिखित परीक्षापास करने वाले अभ्यर्थियों के लिए दौड़ निकालना अनिवार्य होगा। इसके लिए पुरुष अभ्यर्थियों को 27 मिनट में 4.8 किलोमीटर दौड़ क्वालीफाई करना होगा। वहीं महिला उम्मीदवारों को 16 मिनट में 2.4 किलोमीटर दौड़ निकालना होगा। अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि, अभी से अपनी तैयारी शुरू कर दें, क्योंकि नोटिफिकेशन जारी होने के बाद उम्मीदवारों को ज्यादा समय नहीं दिया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आदित्य सिंह author

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited