UP Police Constable Exam 2024: पेपर लीक के आरोपो के बीच परीक्षा रद्द करने की मांग

UP Police Constable Exam 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 लगातार चर्चा में बनी हुई है, परीक्षा का आयोजन 17 व 18 फरवरी को किया गया, लेकिन पेपर लीक की खबरों ने सभी उम्मीदवारों को निराशा पहुंचाई है, अब पेपर रद्द करने की मांग चल रही है।

up police constable news

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 परीक्षा रद्द करने की मांग

UP Police Constable Exam 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 लगातार चर्चा में बनी हुई है। इस परीक्षा का आयोजन 17 व 18 फरवरी को किया गया था, लेकिन पेपर लीक की खबरों ने सभी उम्मीदवारों को निराश कर दिया है, हालांकि जांच पड़ताल चल रही है, लेकिन कई छात्र आक्रोश दिखा रहे हैं और अब पेपर रद्द करने की मांग कर रहे है, यही नहीं वे लखनऊ तक पैदल मार्च भी निकालने की तैयारी में हैं।

लखनऊ तक पैदल मार्च

UP Police paper leak खबरों के बीच युवाओं ने मंगलवार 20 फरवरी को भी कई जिलों में विरोध प्रदर्शन किया। यूपी प्रतापगढ़ में युवा नारेबाजी करते हुए तहसील तक जा पहुंचे और SDM को इस बारे में ज्ञापन सौंपा। जब तक सीआरओ नहीं आ गए तब तक नारेबाजी चलती रही, लेकिन सीआरओ के आश्वासन पर भीड़ मान गई। छात्रों का कहना था कि यूपी पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा 2024 अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। यदि परीक्षा रद्द नहीं हुई तो वह लखनऊ तक पैदल मार्च करेंगे।

छात्रों की मांग

  • परीक्षा रद्द की जाए।
  • दोबारा से आयोजित की जाए।
  • पेपर लीक मामले की जांच की जाए।

ऐसी खबरें है कि यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 2024 के आयोजन से पहले पेपर लीक हुआ और टेलीग्राम, व्हाट्सएप पर कुछ लोगों तक पहुंचा। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन 60244 पदों के लिए किया जा रहा है।

सनी लियोनी की फोटो

इसी से संबंधित एक और खबर है जो कि काफी वायरल हो रही है कि परीक्षा के दौरान जिसके एडमिट कार्ड पर सनी लियोनी की फोटो आई थी, उसके पीछे का कारण अब सामने आया है।

सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जमकर वायरल हुआ, क्योंकि इसमें उम्मीदवार की फोटो की जगह बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी की फोटो थी।

त्रुटि सुधार के समय किया गया छेड़छाड़

आवेदन प्रक्रिया के दौरान यदि आवेदन फॉर्म में त्रुटि रह जाए तो अक्सर अभ्यर्थियों को त्रुटि सुधारने का मौका दिया जाता है, इसके लिए 17 जनवरी से 20 जनवरी तक के लिए विंडो ओपन किया गया था। लेकिन जिन लोगों के पास अभ्यर्थियों का आवेदन फॉर्म का लॉग इन और पासवर्ड था, उन्होंने आवेदन फॉर्म में छेड़छाड़ की और नाम व फोटो बदलकर सबमिट कर दिया।

कार्यवाही का निर्देश

UPPRPB ने कहा, IP ऐड्रेस को ट्रेस करते हुए पुलिस अधीक्षक, महोबा को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया जा चुका है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited