UP Police Constable Exam 2024: पेपर लीक के आरोपो के बीच परीक्षा रद्द करने की मांग

UP Police Constable Exam 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 लगातार चर्चा में बनी हुई है, परीक्षा का आयोजन 17 व 18 फरवरी को किया गया, लेकिन पेपर लीक की खबरों ने सभी उम्मीदवारों को निराशा पहुंचाई है, अब पेपर रद्द करने की मांग चल रही है।

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 परीक्षा रद्द करने की मांग

UP Police Constable Exam 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 लगातार चर्चा में बनी हुई है। इस परीक्षा का आयोजन 17 व 18 फरवरी को किया गया था, लेकिन पेपर लीक की खबरों ने सभी उम्मीदवारों को निराश कर दिया है, हालांकि जांच पड़ताल चल रही है, लेकिन कई छात्र आक्रोश दिखा रहे हैं और अब पेपर रद्द करने की मांग कर रहे है, यही नहीं वे लखनऊ तक पैदल मार्च भी निकालने की तैयारी में हैं।

लखनऊ तक पैदल मार्च

UP Police paper leak खबरों के बीच युवाओं ने मंगलवार 20 फरवरी को भी कई जिलों में विरोध प्रदर्शन किया। यूपी प्रतापगढ़ में युवा नारेबाजी करते हुए तहसील तक जा पहुंचे और SDM को इस बारे में ज्ञापन सौंपा। जब तक सीआरओ नहीं आ गए तब तक नारेबाजी चलती रही, लेकिन सीआरओ के आश्वासन पर भीड़ मान गई। छात्रों का कहना था कि यूपी पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा 2024 अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। यदि परीक्षा रद्द नहीं हुई तो वह लखनऊ तक पैदल मार्च करेंगे।

छात्रों की मांग

  • परीक्षा रद्द की जाए।
  • दोबारा से आयोजित की जाए।
  • पेपर लीक मामले की जांच की जाए।
End Of Feed