UP Police Constable Recruitment: यूपी पुलिस में कैसे बनते हैं कांस्टेबल, 60 हजार से ज्यादा पदों के लिए कब होगी रद्द हुई परीक्षा

UP Police Constable Recruitment Exam Latest Update: उत्तर प्रदेश में 60 हजार से अधिक पदों पर पुलिस कॉन्स्टेबल सहित कई अन्य पदों के रद्द हुई भर्ती परीक्षा कब होगी? पेपर लीक की सूचना के बाद सीएम योगी ने युवाओं के हित में बड़ा निर्णय लेते हुए यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा-2023 रद्द कर दी थी।

UP Police Constable Recruitment Exam Latest Update

UP Police Constable Recruitment Exam Latest Update: उत्तर प्रदेश में 60 हजार से अधिक पदों पर पुलिस कॉन्स्टेबल सहित कई अन्य पदों के रद्द हुई भर्ती परीक्षा कब होगी, ये बड़ा सवाल बना हुआ है। पेपर लीक की सूचना के बाद सीएम योगी ने युवाओं के हित में बड़ा निर्णय लेते हुए यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा-2023 रद्द कर दी थी। सीएम योगी ने 24 फरवरी को ट्वीट कर कहा था कि यूपी पुलिस आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर चयन के लिए आयोजित परीक्षा-2023 को निरस्त करने तथा आगामी 06 माह के भीतर ही पुन: परीक्षा कराने के आदेश दिए हैं। परीक्षाओं की शुचिता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता। युवाओं की मेहनत के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी दशा में बख्शे नहीं जाएंगे। ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी तय है। अब सवाल ये है कि यह परीक्षा कब होगी।

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 के 60,244 रिक्त पदों के लिए 48 लाख से ज्यादा आवेदन आए थे। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर भी परीक्षा के रद्द होने की सूचना जारी की थी। यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा अगले 6 महीनों में फिर से आयोजित की जाएगी। इसकी जानकारी uppbpb.gov.in पर ही दी जाएगी। अभी नई डेट को लेकर जानकारी नहीं आई है।

UP Police Recruitment: शैक्षिक योग्यता

उत्‍तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्‍नति बोर्ड (UPPRB) के इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं या 12वीं कक्षा (विशिष्ट भर्ती अधिसूचना के आधार पर) पास होना चाहिए।

End Of Feed