UP Police Exam Cancelled: यूपी पुलिस हेड रेडियो ऑपरेटर परीक्षा रद्द, जानें अब कब होगा एग्जाम

UP Police Head Radio Operator Exam Cancelled: यूपी पुलिस हेड रेडिया ऑपरेटर भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने यूपी पुलिस रेडियो ऑपरेटर की भर्ती प्रक्रिया को रद्द कर दिया है। कोर्ट के इस फैसले के बाद अब पुलिस विभाग नए सिरे से भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगी।

यूपी पुलिस रेडिया हेड ऑपरेटर

UP Police Head Radio Operator Exam Cancelled: यूपी पुलिस हेड रेडिया ऑपरेटर भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने यूपी पुलिस रेडियो ऑपरेटर की भर्ती प्रक्रिया को रद्द कर दिया है। कोर्ट के इस फैसले के बाद अब पुलिस विभाग नए सिरे से भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगी। यूपी पुलिस के रेडियो अधीनस्थ सेवा नियमावली-2015 के मौजूदा नियमों के तहत केवल डिप्लोमा धारक इंजीनियर ही इस पद के लिए आवेदन के पात्र थे। ऐसे में भर्ती प्रक्रिया को नए सिरे से शुरू किया जा सकता है।

यूपी पुलिस में रेडियो हेड ऑपरेटर या हेड ऑपरेटर मैकेनिक के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन करने के हकदार सिर्फ डिप्लोमा धारक ही हैं। नियमों के तहत डिग्री धारक इंजीनियरों को आवेदन करने का अधिकार नहीं है। छह जनवरी, 2022 को 936 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म लिए जा रहे थे।

UP Police में कितने पदों पर भर्ती?

कोर्ट के इस फैसले के बाद अब पुलिस विभाग नए सिरे से भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगी। पुलिस विभाग की ओर से 2022 में रेडियो ऑपरेटर के 936 पदों पर भर्ती निकाली थी। इस भर्ती परीक्षा में 40 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे। जारी नियमों में पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा बदलाव कर डिग्रीधारक इंजीनियरों को भी आवेदन करने का हकदार मान लेने के आदेश को कोर्ट ने बिना अधिकार का आदेश माना है।

End Of Feed