UP Police Recruitment 2023: यूपी पुलिस में 7,700 पदों पर भर्तियां जल्द, 5 हजार कॉन्स्टेबल होंगे प्रमोट
UP Police Recruitment 2023: यूपी में सिविल पुलिस में जल्द और भर्तियां आएंगी। पुलिस मुख्यालय सब इंस्पेक्टर (SI) के करीब 700 और कॉन्स्टेबल के करीब 7000 खाली पदों पर भर्ती के लिए जल्द शासन को प्रस्ताव भेजेगा।
UP Police Recruitment Notification
UPPBPB
सिविल पुलिस में खाली हुए पदों पर भर्ती के लिए पुलिस मुख्यालय प्रस्ताव तैयार कर रहा है। तैयार हो रहे प्रस्ताव के मुताबिक कॉन्स्टेबल के 7,000 और SI के 700 पदों पर सीधी भर्ती होगी। पुलिस व पीएसी की अन्य इकाइयों के लिए छिटपुट भर्ती के अलावा विभिन्न पदों पर तैनात 11,885 पुलिसकर्मियों के प्रमोशन की प्रक्रिया भी चल रही है।
65,389 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन भी जल्द
उत्तर प्रदेश पुलिस में जल्द ही कांस्टेबल के 52699, सब इंस्पेक्टर के 2469, रेडियो ऑपरेटर के 545, कंप्यूटर ऑपरेटर के 2833, जेल वार्डन के 521 पदों पर भर्ती होने वाली है। किसी भी दिन इन पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो सकता है। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं या 12वीं कक्षा (विशिष्ट भर्ती अधिसूचना के आधार पर) पास होना चाहिए।
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए भर्ती बोर्ड द्वारा अभी ये साफ नहीं किया गया है कि आवेदन कब से शुरू होंगे। हालांकि तैयारियों को देखते हुए यह उम्मीद की जा रही है कि अक्टूबर महीने में ही आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल के पदों पर चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा 300 नंबरों की होगी जिसमें 150 प्रश्नों के जवाब देने होंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited