UP Police Recruitment 2023: यूपी पुलिस में 60 हजार से अधिक पदों पर भर्ती, जानें कैसे होगा आपका चयन

UP Police Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश पुलिस में जल्द ही कांस्टेबल के 52699, सब इंस्‍पेक्‍टर के 2469, रेडियो ऑपरेटर के 545, कंप्‍यूटर ऑपरेटर के 2833, जेल वार्डन के 521 पदों पर भर्ती होने वाली है। जानें इन पदों पर चयन के लिए क्या चाहिए योग्यता-

UP Police Recruitment 2023 Know Selection Process

UP Police Recruitment 2023 Know Selection Process

UP Police Recruitment Notification 2023: पुलिस की नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए जल्द पिटारा खुलने वाला है। उत्तर प्रदेश में 52699 पदों पर पुलिस कॉन्स्टेबल सहित कई अन्य पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश पुलिस में जल्द ही कांस्टेबल के 52699, सब इंस्‍पेक्‍टर के 2469, रेडियो ऑपरेटर के 545, कंप्‍यूटर ऑपरेटर के 2833, जेल वार्डन के 521 पदों पर भर्ती होने वाली है।

देश की सबसे खूबसूरत IPS को कितनी मिलती है सैलरी

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए भर्ती बोर्ड द्वारा अभी ये साफ नहीं किया गया है कि आवेदन कब से शुरू होंगे। हालांकि तैयारियों को देखते हुए यह उम्मीद की जा रही है कि अक्टूबर महीने में ही आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने इस भर्ती को कराने की तैयारी कर ली है।

UP Police Constable Recruitment 2023: शैक्षिक योग्यता

उत्‍तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्‍नति बोर्ड (UPPRB) के इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं या 12वीं कक्षा (विशिष्ट भर्ती अधिसूचना के आधार पर) पास होना चाहिए।

UP Police Recruitment 2023: कैसे होगा चयन

इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगी। लिखित परीक्षा 300 नंबरों की होगी जिसमें 150 प्रश्‍नों के जवाब देने होंगे। लिखित परीक्षा पास करने वालों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। फ‍िजिकल टेस्‍ट पास करने के लिए पुरुष अभ्‍यर्थियों को 25 मिनट में 4.8 किलोमीटर की दौड़ लगानी होती है। वहीं, महिला उम्‍मीदवारों को 14 मिनट में 2.4 किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी। शारीरिक में पास होने वालों को मेडिकल और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराना होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited