UP Police Recruitment 2023: यूपी पुलिस में कैसे बनते हैं कांस्टेबल, 52699 पदों के लिए क्या है आयु सीमा

UP Police Recruitment 2023: बहुत जल्द उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के 52699, सब इंस्‍पेक्‍टर के 2469, रेडियो ऑपरेटर के 545, कंप्‍यूटर ऑपरेटर के 2833, जेल वार्डन के 521 पदों पर भर्ती होने वाली है। जानें इन पदों के लिए आयु सीमा क्या है।

UP Police Recruitment Notification 2023

UP Police Recruitment Notification 2023

UP Police Recruitment Notification 2023: उत्तर प्रदेश में 52699 पदों पर पुलिस कॉन्स्टेबल सहित कई अन्य पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। यहां कांस्टेबल के 52699, सब इंस्‍पेक्‍टर के 2469, रेडियो ऑपरेटर के 545, कंप्‍यूटर ऑपरेटर के 2833, जेल वार्डन के 521 पदों पर भर्ती होगी। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए भर्ती बोर्ड द्वारा अभी ये साफ नहीं किया गया है कि आवेदन कब से शुरू होंगे। उम्मीद की जा रही है कि अक्टूबर महीने में ही आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये जबकि यूपी राज्य के सभी आरक्षित उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं हो सकता है।

UP Police Recruitment 2023: आयु सीमा

उत्तर प्रदेश आरक्षी भर्ती के लिए सामान्य वर्ग के लिए आयु सीमा 18 से 22 वर्ष के बीच है जबकि आरक्षित वर्ग के लिए नियमानुसार छूट का प्रावधान है। बता दें कि यूपी में कांस्टेबल की भर्ती के लिए विज्ञापन 2018 से नहीं आया है। ऐसे में लाखों अभ्यर्थी ओवरएज हो गए हैं। इसके चलते यूपी के युवा आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट की मांग कर रहे हैं।

UP Police Recruitment 2023: शैक्षिक योग्यता

उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास कक्षा 12वीं पास होने का सर्टिफिकेट होना चाहिए।उत्‍तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्‍नति बोर्ड (UPPRB) के इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं या 12वीं कक्षा (विशिष्ट भर्ती अधिसूचना के आधार पर) पास होना चाहिए।

UP Police Recruitment 2023: कैसे होगा चयन

इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगी। लिखित परीक्षा 300 नंबरों की होगी जिसमें 150 प्रश्‍नों के जवाब देने होंगे। लिखित परीक्षा पास करने वालों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited