UP Police Recruitment 2023: यूपी पुलिस में 60 हजार से अधिक पदों पर भर्ती, नहीं होगी नेगेटिव मार्किंग, जानें लेटेस्ट अपडेट
UP Police Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश पुलिस में जल्द ही कांस्टेबल के 52699, सब इंस्पेक्टर के 2469, रेडियो ऑपरेटर के 545, कंप्यूटर ऑपरेटर के 2833, जेल वार्डन के 521 पदों पर भर्ती होने वाली है। बता दें कि इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा लेकिन इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
UP Police Constable Recruitment 2023 Rules
UP Police Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश पुलिस में जल्द ही कांस्टेबल के 52699, सब इंस्पेक्टर के 2469, रेडियो ऑपरेटर के 545, कंप्यूटर ऑपरेटर के 2833, जेल वार्डन के 521 पदों पर भर्ती होने वाली है। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए भर्ती बोर्ड द्वारा अभी ये साफ नहीं किया गया है कि आवेदन कब से शुरू होंगे। हालांकि तैयारियों को देखते हुए यह उम्मीद की जा रही है कि अक्टूबर महीने में ही आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। बता दें कि इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा लेकिन इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
UP Police Recruitment 2023: कैसे होगा चयन
जानकारी के अनुसार, इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगी। लिखित परीक्षा 300 नंबरों की होगी जिसमें 150 प्रश्नों के जवाब देने होंगे। लिखित परीक्षा पास करने वालों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
UP Police Recruitment 2023: कैसी होगी शारीरिक परीक्षा
फिजिकल टेस्ट पास करने के लिए पुरुष अभ्यर्थियों को 25 मिनट में 4.8 किलोमीटर की दौड़ लगानी होती है। वहीं, महिला उम्मीदवारों को 14 मिनट में 2.4 किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी। शारीरिक में पास होने वालों को मेडिकल और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराना होगा।
कैसी होगी लिखित परीक्षा
बता दें कि इन पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। यानी अभ्यर्थी सभी प्रश्नों के जवाब दे सकेंगे और गलत होने पर कोई नंबर नहीं काटा जाएगा। लिखित परीक्षा के प्रश्न पत्र में 160 प्रश्न होंगे। 2 घंटे में इनका उत्तर देना होगा। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRB) के इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं या 12वीं कक्षा (विशिष्ट भर्ती अधिसूचना के आधार पर) पास होना चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited