UP RO ARO Exam Pattern: एग्जाम से पहले बदल गया पैटर्न, जानें आरओ एआरओ परीक्षा में पूछे जाएंगे कितने सवाल

UP RO ARO Exam Pattern Changed: उत्तर प्रदेश में लंबे समय से इंतजार हो रहे रिव्यू ऑफिसर और असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर भर्ती परीक्षा को लेकर अहम नोटिस जारी हुआ है। उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) की तरफ से आरओ और एआरओ भर्ती परीक्षा का नया Exam Pattern जारी किया गया है। परीक्षार्थी UPPSC Exam की वेबसाइट- uppsc.up.nic.in पर नया एग्जाम पैटर्न चेक कर सकते हैं।

UP RO ARO परीक्षा 2024

UP RO ARO Exam Pattern Changed: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) की तरफ से रिव्यू ऑफिसर और असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर भर्ती परीक्षा को लेकर अहम नोटिफिकेशन जारी हुआ है। दरअसल, UPPSC द्वारा UP RO ARO एग्जाम के लिए पैटर्न में कुछ बदलाव किए गए हैं। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने इस वैकेंसी के लिए आवेदन किया है वो UPPSC Exam की वेबसाइट- uppsc.up.nic.in पर नया एग्जाम पैटर्न चेक कर सकते हैं।

यूपी रिव्यू ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 अक्टूबर 2023 को शुरू हुई थी। इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 24 नवंबर 2023 तक का समय मिला था। इस वैकेंसी के लिए परीक्षा 11 फरवरी 2024 को आयोजित हुई थी लेकिन धांधली के आरोप के चलते इसे रद्द कर दिया गया। अब नई परीक्षा की तारीख घोषित हो गई है। इसके लिए नया एग्जाम पैटर्न भी जारी हुआ है।

UP RO ARO Exam Patter: कैसे होगी परीक्षा?

  • यूपी आरओ और एआरओ भर्ती के लिए प्रीलिम्स परीक्षा में सभी सवाल बहुविकल्पीय प्रकार यानी MCQs Based होंगे।
  • इस परीक्षा में सामान्य अध्ययन और सामान्य हिंदी से सवाल पूछे जाएंगे।
  • इस वैकेंसी के लिए परीक्षा में सिर्फ एक पेपर होगा।
  • इस परीक्षा में कुल 200 सवाल होंगे। इसमें जनरल स्टडीज के 140 और हिंदी के कुल 60 सवाल होंगे।
  • यूपी आरओ और एआरओ भर्ती के लिए प्रीलिम्स परीक्षा में हर एक सवाल के लिए एक अंक निर्धारित होंगे।
  • पूरी परीक्षा कुल 200 अंको के लिए होंगी, जिसके लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा।
End Of Feed