UP Scholarship form: बदला यूपी स्कॉलरशिप फॉर्म का प्रारूप, केवल एक गलती से रद्द हो जाएगा आवेदन

UP Scholarship form: उत्तर प्रदेश में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से आने वाले मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाती है। इसके लिए एक फॉर्म भरकर आवेदन करना होता है। ताजा जानकारी के अनुसार, यूपी स्कॉलरशिप के फॉर्म का फॉर्मेट बदल दिया गया है। जानें कौन सी गलती की तो रद्द हो जाएगा आवेदन।

UP Scholarship Application form

UP Scholarship Application form

UP Scholarship Application form: उत्तर प्रदेश के स्कूलों और कॉलेजों में अध्ययनरत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति के आवेदन जल्द शुरू होने वाले हैं। समाज कल्याण विभाग ने यूपी स्कूल स्कॉलरशिप आवेदन 2023 (UP School Scholarship Application 2023) की पूरी तैयारी कर ली है। हालांकि विभाग ने स्कॉलरशिप आवेदन फॉर्म में अहम बदलाव किये हैं। अब इस फॉर्म में आधार कार्ड की जानकारी देनी होगी।

उत्तर प्रदेश में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से आने वाले मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाती है। सरकार की तरफ से हर वर्ष 9वीं से पीजी के छात्रों को स्कॉलरशिप दी जाती है। यह स्कॉलरशिप योजना राज्य सरकार की तरफ से संचालित की जाती है। इसके लिए एक फॉर्म भरकर आवेदन करना होता है और उसके बाद सरकार की ओर से खाते में छात्रवृत्ति आती है। ताजा जानकारी के अनुसार, यूपी स्कॉलरशिप के फॉर्म का फॉर्मेट बदल दिया गया है। जानें कौन सी गलती की तो रद्द हो जाएगा आवेदन।

देनी होगी आधार की जानकारी

यूपी समाज कल्याण विभाग की तरफ से संशोधित नियमावली तैयार की गई है। अब फॉर्म में सबसे पहले आधार कार्ड की डिटेल्स देनी होगी। इसके बाद आधार कार्ड की डिटेल्स देने पर ऑटोमैटिक छात्र की पूरी जानकारी आ जाएगी। आवेदन के बाद छात्रों को संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे। अगर आधार कार्ड की डिटेल गलत होगी तो उसका फॉर्म निरस्त कर दिया जाएगा।

आधार में गलती है तो सुधार लें

अगर किसी छात्र के आधार कार्ड में नाम, सरनेम, डेट ऑफ बर्थ, पिता के नाम आदि में कोई गलती है तो उसे तत्काल सुधार लें। स्कॉलरशिप फॉर्म में आधार संबंधी गलत जानकारी भरने पर फॉर्म निरस्त भी हो सकता है। जिन छात्रों को पहले से स्कॉलरशिप मिल रही है, उन्हें भी इस बार नए प्रारूर में आवेदन करना होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited