UP School Closed 2023: कंपकंपाती ठंड के चलते फिरोजाबाद में इस दिन बंद रहेंगे स्कूल, नोट कर लें तारीख

UP School Closed 2023, Firozabad School Closed Today: गुजरते साल के साथ कड़ाके की ठंड ने भी दस्तक दे दी है। ऐसे में यूपी के फिरोजाबाद में भी स्कूलों को बंद करने का ऐलान किया गया है।

Firozabad School Closed

Firozabad School Closed

UP School Closed 2023, Firozabad School Closed Today: गुजरते साल के साथ कड़ाके की ठंड ने भी दस्तक दे दी है। बदलते मौसम की वजह से काम अस्त व्यस्त हुआ है। कई इलाकों में जीरो विजिबिलिटी देखने को मिल रही है। मौसम वैज्ञानिक की मानें तो अभी शीतलहर और कोहरे से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। ऐसे में अब यूपी के फिरोजाबाद में भी स्कूल बंद (Firozabad School Closed) करने का ऐलान किया गया है।

Firozabad School Closed Today 2023: जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश

फिरोजाबाद में बढ़ती सर्दी ओर कोहरे को लेकर जिलाधिकारी ने कक्षा 1 से 8वीं क्लास तक स्कूलों को 31 दिसंबर 2023 से 14 जनवरी 2024 तक बंद करने का आदेश जारी किया है। साथ ही आदेश का सख्ती से पालन करने का निर्देश भी दिया गया है।

UP Firozabad School Closed News 2023: 8वीं तक के स्कूल बंद

नोटिस में कहा गया है कि फिरोजाबाद के प्री-प्राइमरी से कक्षा 8वीं तक के परिषदीय / राजकीय / सहायता प्राप्त / मान्यता प्राप्त (सीबीएसई / आईसीएसई एवं अन्य बोर्ड) के समस्त स्कूलों में 31 दिसंबर से 14 जनवरी 2024 तक शीतकालीन अवकाश रहेगा।

UP School Closed 2023: ठंड का बढ़ता प्रकोप

यूपी ही नहीं बल्कि देशभर में ठंड का प्रकोप देखा जा सकता है। राजस्थान, हरियाणा, झारखंड और दिल्ली में भी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है। मौसम कि स्थिति को देखते हुए विंटर वैकेशन की अवधि को बढ़ाया भी जा सकता है। लेटेस्ट अपडेट्स के लिए टाइम्स नाउ नवभारत के साथ बने रहें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited