UP School Closed: यूपी में बारिश का कहर! इन जिलो में बंद रहेंगे 8वीं तक के स्कूल
School Closed In UP, Bareilly, Pilibhit, shahjahanpur: उत्तर प्रदेश में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसे देखते हुए राज्य सरकार के शिक्षा विभाग ने कक्षा 8वीं तक के स्कूलो में अवकाश घोषित कर दिया है।
UP School Closed: यूपी के इन जिलों में 8वीं तक बंद रहेंगे स्कूल
मुख्य बातें
- उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाकों में मूसलाधार बारिश।
- यूपी के कुछ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट।
- बारिश के चलते इन जिलो में बंद रहेंगे स्कूल।
School Closed In UP, Bareilly, Pilibhit, shahjahanpur: उत्तर प्रदेश में झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है। प्रदेशभर में मानसून सक्रिय हो (School Closed In UP) गया है। पिछले चार पांच दिनों से रुक रुककर बारिश हो रही है। बाते दिनों मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी समेत 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी (School Closed In Bareilly) किया है। जबकि 40 से अधिक जिलों में हल्की से मध्यम बरसात की आशंका (UP School Closed) जताई है। इसे देखते हुए बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर में आठवीं तक के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।
School Closed In Bareilly: बरेली में येलो अलर्टबरेली में शनिवार देर रात से हल्की व तेज बारिश जारी है। मौसम विभाग ने सोमवार को भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसे देखते हुए जिलाधिकारी ने आज यानी 8 जुलाई को कक्षा 8वीं तक स्कूल बंद करने का निर्देश दिया है। ध्यान रहे यह आदेश सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के लिए लागू होगा।
School Closed In shahjahanpur: दो दिन बंद रहेंगे स्कूलउत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में भी बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। लगातार रिमझिम बारिश हो रही है। इसके चलते जिले में जलभराव की स्थिति बन गई है। इसे देखते हुए जिलाधिकारी ने दो दिनों तक यानी 9 जुलाई तक जिले के सभी स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया है। हालांकि यह आदेश केवल कक्षा 8वीं तक के स्कूलों में लागू होगा। इस बात की जानकारी बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता ने दी है।
School Closed In Pilibhitउत्तर प्रदेश के पीलीभीत में भी लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। जिसके चलते जलभराव की स्थिति बनी हुई है। इसे देखते हुए यहां कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। डीएम के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इस संदर्भ में दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। बीएसए अमित कुमार सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि डीएम के निर्देश के क्रम में अत्यधिक बरसात होने के चलते जनपद में कक्षा 8वीं तक संचालित समस्त परिषदीय विद्यालयों व राजकीय अशासकीय सहायता प्राप्त समस्त मान्यता प्राप्त बोर्ड के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
आदित्य सिंह author
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और श...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited